IND vs AUS: गाबा टेस्ट के बीच 3 खिलाड़ियों की हुई टीम इंडिया से छुट्टी, BCCI ने अचानक फैसला लेकर चौंकाया

IND vs AUS: बीसीसीआई ने भारतीय क्रिकेट टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गए तीन तेज गेंदबाजों को वापस बुला लिया है. चलिए बताते हैं कि इसके पीछे का कारण क्या है.

author-image
Roshni Singh
New Update
IND vs AUS

गाबा टेस्ट के बीच 3 खिलाड़ियों की हुई टीम इंडिया से छुट्टी (Social Media)

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है. सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच 14 दिसंबर से गाबा में खेला जा रहा है. इसी बीच बीसीसीआई ने बड़ा फैसला लिया है. दरअसल BCCI भारतीय टीम के 3 खिलाड़ियों को वापस भारत भेज दिया है. इन खिलाड़ियों में तेज गेंदबाज यश दयाल, मुकेश कुमार और नवदीप सैनी का नाम शामिल है. ये खिलाड़ी रिजर्व के तौर पर टीम के स्क्वॉड में शामिल थे. इन 3 खिलाड़ियों को वापस भारत इसलिए भेजा गया है, क्योंकि 21 दिसंबर से विजय हजारे ट्रॉफी की शुरुआत हो रही है और ये सभी अपनी-अपनी टीमों के लिए खेलते नजर आएंगे.

Advertisment

यूपी के लिए खेलेंगे यश दयाल

भारतीय तेज गेंदबाज खलील अहमद की जगह यश दयाल को ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम में शामिल किया गया था. खलील नेट सेशन के दौरान पूरी तरह से फिट नहीं थे, जिसके चलते यश को भारतीय टीम के साथ भेजा गया. अब यश उत्तर प्रदेश के लिए विजय हजारे ट्रॉफी में खेलते नजर आएंगे.

बंगाल टीम का हिस्सा होंगे मुकेश कुमार

तेज गेंदबाज मुकेश कुमार के लिए यह दौरा काफी लंबा रहा है. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले वे इंडिया ए टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गए थे. अब वो विजय हजारे ट्रॉफी में अपनी टीम बंगाल के लिए खेलते नजर आएंगे.

दिल्ली के लिए खेलेंगे नवदीप सैनी

वहीं नवदीप सैनी ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर इंडिया ए का सिर्फ एक मैच खेला था. इसके बाद वो रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम के साथ जुड़े और नेट्स में गेंदबाजी कर रहे हैं. ब्रिसबेन टेस्ट के पहले दिन उन्होंने स्टैंड्स से खेल देखा, लेकिन अब वो भारत आकर अपनी घेरलू टीम दिल्ली के लिए खेलेंगे.

यह भी पढ़ें:  Mohammed Shami: मोहम्मद शमी की हुई टीम में वापसी, इस दिन से एक्शन में दिखेंगे

यह भी पढ़ें:  अब रोहित शर्मा और विराट कोहली की ये ख्वाहिश कभी पूरी नहीं होगी

cricket news in hindi ind-vs-aus Yash Dayal Mukesh Kumar Gabba Test
Advertisment