Virat Kohli: 13 साल बाद विराट कोहली घरेलू क्रिकेट में लौटे हैं. रेलवे के खिलाफ अरुण जेटली स्टेडियम में खेल रहे किंग कोहली को चियर करने के लिए रोजाना हजारों फैंस अरुण जेटली स्टेडियम पहुंच रहे हैं. मैच के तीसरे दिन एक बार फिर सुरक्षा को तोड़कर 3 फैंस भागते हुए लाइव मैच में कोहली से मिलने मैदान के अंदर घुस आए.
LIVE मैच में मैदान में घुसे 3 फैन
दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में रेलवे और दिल्ली के बीच रणजी ट्रॉफी मैच खेला जा रहा है. ये एक हाईप्रोफाइल मैच बन गया है, क्योंकि विराट कोहली भी इसका हिस्सा हैं. 13 साल बाद घरेलू क्रिकेट में लौटे कोहली को देखने के लिए रोजाना 15 से 20 हजार फैंस स्टेडियम पहुंच रहे हैं. लेकिन, खेल के तीसरे दिन उस वक्त हंगामा मच गया, जब सिक्योरिटी तोड़कर 3 फैंस एक साथ मैदान में घुस आए.
दौड़ते हुए मैदान में घुसे ये तीनों ही फैन विराट कोहली से मिलने अंदर पहुंचे थे. विराट के पास जाकर इन्होंने पैर छुए. तब तक सिक्योरिटी वाले भी वहां पहुंच गए और इन तीनों को ही मैदान से बाहर ले जाया गया. हैरान करने वाली बात ये थी की एक साथ ये तीनों अंदर कैसे घुस आए, क्योंकि पहले दिन हुई घटना के बाद DDCA ने सिक्योरिटी काफी टाइट कर दी थी.
पहले दिन भी हुआ था ऐसा वाक्या
सिक्योरिटी तोड़कर विराट कोहली से मिलने के लिए मैदान में घुसने का ये पहला मामला नहीं है. इसी मैच के पहले दिन भी एक ऐसा ही मामला सामने आया था, जब विराट से मिलने के लिए एक फैन सिक्योरिटी को ताक पर रखकर अंदर घुस आया. हालांकि, इसके बाद दिल्ली क्रिकेट एसोसिएशन ने सुरक्षा काफी बढ़ा दी थी.
6 रन बनाकर आउट हुए विराट
रेलवे के साथ खेले जा रहे रणजी मैच में विराट कोहली पहली पारी में बुरी तरह फ्लॉप हुए. उन्होंने 15 गेंदें खेली थी, जिसमें सिर्फ 6 रन बनाकर ही अपना विकेट गंवा बैठे. अब दूसरी पारी में उनसे एक बड़ी पारी की उम्मीद रहेगी.
ये भी पढ़ें: Himanshu Sangwan ने विराट कोहली को आउट करने के लिए बनाई थी स्पेशल स्ट्रेटजी, खुद किया खुलासा