Himanshu Sangwan On Virat Kohli Wicket: 13 साल बाद रणजी ट्रॉफी में खेलने उतरे विराट कोहली को तेज गेंदबाज हिमांशु सांगवान ने बोल्ड कर पवेलियन का रास्ता दिखाया. इसके बाद से ही इस गेंदबाज की हर तरफ चर्चा हो रही है. इस बीच हिमांशु ने खुद भी इस मामले पर प्रतिक्रिया दी है. तो आइए इस आर्टिकल में आपको बताते हैं कि हिमांशु ने क्या-क्या कहा...
फैंस ने किया अच्छे प्रदर्शन के लिए मोटिवेट
रेलवे के साथ खेले जा रहे मैच में विराट कोहली को हिमांशु सांगवान ने सिर्फ 6 रन पर आउट कर पवेलियन का रास्ता दिखा दिया. अपने इस विकेट को लेकर हिमांशु काफी खुश हैं.
अपना 24वां फर्स्ट क्लास मैच खेल रहे 29 साल के सांगवान ने कहा, ‘यह मेरी जिंदगी का सबसे महत्वपूर्ण विकेट है. विराट कोहली पूरे देश के लिए मोटिवेशन है. कोहली की वजह से स्टेडियम में पहुंचे हजारों फैंस ने सांगवान को अच्छा करने के लिए प्रेरित किया. जीवन में पहली बार मैंने इतने सारे लोगों को रणजी ट्रॉफी मैच के लिए आते देखा. यह हम सभी के लिए विशेष था.’
विराट कोहली के लिए बनाई थी खास योजना
दिल्ली-रेलवे के बीच खेले जा रहे रणजी मैच के दूसरे दिन के खेल के खत्म होने के बाद जब Himanshu Sangwan ने कहा, ‘हमने किसी एक खास बल्लेबाज के लिए योजना नहीं बनाई थी. दिल्ली के ज्यादातर बल्लेबाज अटैक करना पसंद करते हैं, इसलिए हमारी स्पेशल स्ट्रेटजी अच्छी लेंथ के साथ ऑफ स्टंप के करीब रखने की थी.'
हिमांशु के सामने विराट का सरेंडर
दिल्ली की पारी के 28वें ओवर में Himanshu Sangwan ने एक चौका खाया, लेकिन फिर अगली ही गेंद पर उन्होंने विराट को आउट कर दिया. कोहली आगे बढ़कर शॉट खेलने की कोशिश में वह गेंद को मिस कर गए और गेंद उनके बल्ले और पैड के बीच से निकलकर सीधा स्टंप पर लगी और ऑफ स्टंप हवा में उड़ गया.
बताते चलें, विराट कोहली का विकेट लेने वाले हिमांशु ने 9 दिसंबर 2019 को अपने फर्स्ट क्लास करियर की शुरुआत की थी और वह अब तक कुल 23 फर्स्ट क्लास मुकाबलों में 77 विकेट चटका चुके हैं. वहीं, लिस्ट ए में उन्होंने 17 मैचों में 21 विकेट लिए हैं. वह दिल्ली की अंडर 19 टीम के लिए भी खेल चुके हैं. आपको बता दें, वह रेलवे की ओर से इस साल रणजी ट्रॉफी में 16 विकेट ले चुके हैं.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: पंजाब किंग्स ने लिए 3 ऐसे फैसले, जो उन्हें जिता सकते हैं आईपीएल ट्रॉफी