New Update
/newsnation/media/media_files/2024/10/19/6uihkpDGPrdb4mABobXa.jpg)
IND vs NZ
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
IND vs NZ
IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जा रहा बेंगलुरु टेस्ट मैच रोमांचक अंदाज में आगे बढ़ रहा है. इस मैच में भारतीय टीम की बैटिंग चल रही है. इस दौरान एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें आप देख सकते हैं कि कैसे पारी के बीच ऋषभ पंत की वजह से सरफराज खान रन आउट होते-होते बचे.
बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जा रहा टेस्ट मैच में भारतीय टीम दूसरी पारी खेल रही है. भारतीय पारी के दौरान सरफराज खान और ऋषभ पंत के बीच तालमेल में कमी दिखी. असल में, ऋषभ पंत ने ऑफ स्टंप के करीब बैक ऑफ गुड लेंथ, डीप बैकवर्ड प्वाइंट की ओर पुश कर दिया था और एक रन भागकर पूरा कर लिया था.
🤣🤣 https://t.co/ThCCxMp1yD pic.twitter.com/ymjEvBO0b4
— mon (@4sacinom) October 19, 2024
तभी पंत दूसरा रन लेना चाहते थे और बीच तक आ गए थे. लेकिन, दूसरी छोर से सरफराज खान ने उन्हें मना कर दिया, तभी पंत पीछे मुड़े और वापस लौटे. हालांकि, वह रन आउट होने से बच गए, क्योंकि ब्लंडल को पता ही नहीं था कि पंत क्रीज से बाहर हैं और वह तो आराम से गेंद को लपकने के लिए आगे की ओर चले गए और पंत सही समय पर अंदर आ गए.
बेंगलुरु टेस्ट मैच में दूसरी पारी में भारतीय स्टार बल्लेबाज सरफराज खान ने अपना पहला टेस्ट शतक पूरा कर लिया है. तीसरे दिन के अंत पर वह 70 के स्कोर पर नाबाद लौटे थे और आज उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए अटैकिंग मोड में बल्लेबाजी की और सेंचुरी जमाई. उन्होंने 109 गेंद में अपना शतक पूरा किया. ये शतक उन्होंने 13 चौके और 3 छक्के की मदद से लगाया.
शुभमन गिल की जगह प्लेइंग इलेवन में शामिल हुए सरफराज खान पहली पारी में जीरो पर आउट हुए थे. लेकिन, दूसरी पारी में उन्होंने एक बार फिर साबित कर दिया कि उनमें कितना दम है.
भारत का स्कोर 326/3 रनों पर (खबर लिखे जाने तक) पहुंच गया है. अभी भी भारत के हाथ में 7 विकेट हैं और भारत एक बड़े स्कोर को बोर्ड पर लगाकर कीवी टीम को मुश्किल लक्ष्य देना चाहेगी.
ये भी पढ़ें: IND vs NZ: बेंगलुरु में सरफराज खान ने लगाया पहला टेस्ट शतक, न्यूजीलैंड को बैकफुट पर धकेला
ये भी पढ़ें: IND vs PAK: आज रात 7 बजे क्रिकेट में होगा भारत-पाकिस्तान का आमना-सामना, जानें कहां देख सकते हैं LIVE