/newsnation/media/media_files/2024/10/19/oXUjRkHpp9FnXBmuJ7Wx.jpg)
IND vs PAK Match Live Streaming
IND vs PAK Match Live Streaming: भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैचों के लिए क्रिकेट फैंस में अलग ही लेवल का एक्साइटमेंट देखने को मिलता है. अब आज इमर्जिंग एशिया कप 2024 में भारत और पाकिस्तान के बीच हाईवोल्टेज मुकाबला खेला जाने वाला है. जहां, दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर वाला मुकाबला देखने को मिलेगा. तो आइए आपको बताते हैं कि आप ये महामुकाबला कब कहां और कितने बजे से देख सकते हैं?
कितने बजे शुरू होगा मैच?
मेन्स इमर्जिंग एशिया कप 2024 में भारत ए बनाम पाकिस्तान ए मुकाबला आज शाम भारतीय समयानुसार, 7:00 बजे से खेला जाएगा. जबकि स्थानीय समयानुसार, शाम 5:30 बजे और दोपहर 1:30 बजे जीएमटी से शुरू होगा.
भारत-पाकिस्तान मैच कहां देख सकते हैं लाइव?
भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले मुकाबले को आप घर बैठकर आराम से लाइव देख सकते हैं. इसकी लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी+हॉटस्टार पर उपलब्ध होगी.
2 ग्रुप में बंटी हैं 8 टीमें
ओमान की मेजबानी में खेले जाने वाले इमर्जिंग एशिया कप 2024 का आयोजन होने वाला है. इस में कुल 8 टीमें हिस्सा लेने वाली हैं. इसमें भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, ओमान, यूएई, अफगानिस्तान, हॉन्गकॉन्ग, श्रीलंका की टीमें शामिल हैं, जिन्हें 2 ग्रुपों में बांटा गया है. टूर्नामेंट 18 अक्टूबर से शुरू होगा. जहां, पहला मैच बांग्लादेश और हॉन्ग कॉन्ग के बीच खेला जाएगा.
आपको बता दें, ग्रुप-ए में अफगानिस्तान, बांग्लादेश, हॉन्गकॉन्ग और श्रीलंका है. वहीं, ग्रुप-B ने भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश और यूएई में खेला जाएगा.
भारत की प्लेइंग-इलेवन में शामिल हो सकते हैं ये 11 खिलाड़ी
अभिषेक शर्मा, प्रभसिमरन सिंह, तिलक वर्मा, आयुष बदोनी, नेहाल वढेरा, निशांत सिंधु, रमनदीप सिंह, राहुल चाहर, साई किशोर, वैभव अरोड़ा, रसिख सलाम.
ऐसी हैं दोनों टीमें
भारत ए: तिलक वर्मा (कप्तान), अभिषेक शर्मा, आयुष बडोनी, निशांत सिंधु, अनुज रावत, प्रभसिमरन सिंह, नेहल वढेरा, अंशुल कंबोज, रितिक शौकीन, आकिब खान, वैभव अरोड़ा, रसिख सलाम, साई किशोर, राहुल चाहर.
पाकिस्तान ए: मोहम्मद हारिस (कप्तान), अब्दुल समद, अहमद दानियाल, अराफात मिन्हास, हैदर अली, हसीबुल्लाह, मेहरान मुमताज, मोहम्मद अब्बास अफरीदी, मोहम्मद इमरान जूनियर, ओमैर बिन यूसुफ, कासिम अकरम, शाहनवाज दहानी, सुफियान मोकिम, यासिर खान और जमान खान.
ये भी पढ़ें: IND vs NZ: बेंगलुरु की बारिश बिगाड़ेगी चौथे दिन का खेल? यहां खुद देख लीजिए कैसा रहेगा मौसम
ये भी पढ़ें: Chinelle henry Injury: सेमीफाइनल मैच में हुआ बड़ा हादसा, खिलाड़ी के सिर पर लगी बॉल, तुरंत छोड़ा मैदान