/newsnation/media/media_files/2024/11/29/8jEWjPyLonuB6Tvd4EPg.jpg)
टेम्बा बावुमा और ट्रिस्टन स्टब्स की शानदार शतक (Image- Social Media)
SA vs SL: साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच 27 नवंबर से किंग्समिड में खेला जा रहा है. मैच के तीसरे दिन साउथ अफ्रीका की दूसरी पारी में कप्तान टेम्बा बावुमा और ट्रिस्टन स्टब्स ने शानदार शतक जड़ दिया है. ट्रिस्टन 103 और बावुमा 101 रन बनाकर नाबाद हैं.
मैच के दूसरे दिन स्टब्स 17 और बावुमा 24 रन पर नाबाद लौटे थे और तीसरे दिन यही से खेलना शुरु किया. इन दोनों बल्लेबाजों के सामने श्रीलंकाई गेंदबाज पूरी तरह से विफल रहे. स्टब्स 193 गेंदों पर 103 रन बनाकर खेल रहे हैं. इस दौरान उन्होंने 7 चौके और 2 छक्के लगाए हैं. वहीं बावुमा 202 गेंद पर 9 चौके की मदद से 101 रन बनाकर नाबाद हैं.
October 4th - Maiden ODI Hundred.
— Johns. (@CricCrazyJohns) November 29, 2024
October 29th - Maiden Test Hundred.
November 29th - Second Test Hundred.
REMEMBER THE NAME - TRISTAN STUBBS, The man is on a mission in all formats, the backbone of South African batting, just 24 years old, What a batting talent. 🙇 pic.twitter.com/eNtuimwcCL
- Fifty in First innings.
— Johns. (@CricCrazyJohns) November 29, 2024
- Hundred in Second innings.
CAPTAIN TEMBA BAVUMA LEADING THE SHOW FOR SOUTH AFRICA IN WTC 🏆 🫡 pic.twitter.com/4QBVqwJ7ls
साउथ अफ्रीका ने ली 454 रनों की लीड
साउथ अफ्रीका ने टॉस हाकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टेंबा बावुमा के 70 रनों की पारी के दम पर 191 रन बनाए थे. श्रीलंका के लिए असिथा फर्नांडो और लाहिरु कुमारा ने 3-3 और विश्वा फर्नांडो और प्रबाथ जयसूर्या ने 2-2 विकेट लिए. वहीं श्रीलंका की टीम पहली पारी में 42 रन पर ही सिमट गई. साउथ अफ्रीका की टीम टेम्बा बावुमा और ट्रिस्टन स्टब्स की बदौलत 454 रनों की लीड ले चुकी है.
श्रीलंका का शर्मनाक प्रदर्शन
श्रीलंका अपनी पहली पारी में महज 42 रन पर सिमट गई. टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में श्रीलंका ये सबसे न्यूनतम स्कोर है. कामिंदु मेंडिस 13 और लाहिरु कुमारा 10 ऐसे बल्लेबाज रहे जो दहाई का आंकड़ा छू सके. मार्को यानसेन ने 6.5 ओवर में 13 रन देकर 7 विकेट लिए. कोएट्जी ने 2 और कगिसो रबाडा ने 1 विकेट लिए.
यह भी पढ़ें: Glenn Phillips: ग्लेन फिलिप्स का ये कारनामा देख माथा पकड़ लेंगे आप, कहेंगे अब तक का बेस्ट Catch, देखें Video
यह भी पढ़ें: Syed Mushtaq Ali Trophy: कभी नहीं हुआ ऐसा...T20 के एक ही टीम से खेले 11 गेंदबाज, विकेटकीपर ने डाला मेडन ओवर