IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के साथ खेली जा रही बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के सिडनी टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया को एक बड़ा झटका लगा है. वैसे ही टीम इंडिया 1-2 से सीरीज में पिछड़ गई है और अब उसे आखिरी मैच में अपने तेज गेंदबाज के बिना उतरना पड़ेगा, जिसकी पुष्टि खुद हेड कोच गौतम गंभीर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी कर दी है.
गौतम गंभीर ने की पुष्टि
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज आकाश दीप सिडनी टेस्ट मैच नहीं खेल पाएंगे, क्योंकि वह फिटनेस संबंधी समस्याओं के चलते बाहर हो गए हैं. पहले तो ये खबर रिपोर्ट्स के हवाले से ही सामने आई थी, लेकिन फिर टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने भी इसकी पुष्टि कर दी है. प्रेस कॉन्फ्रेंस में गौतम गंभीर ने कहा, 'आकाश दीप पीठ की समस्या के चलते बाहर हो गए हैं.'
कौन लेगा आकाश दीप की जगह
तेज गेंदबाज आकाश दीप ने भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में अब तक कुल 87.5 ओवर फेंके हैं. लेकिन, अब सवाल ये है की आकाश के बाहर होने के बाद अब प्लेइंग इलेवन में उनकी जगह कौन लेगा?
वैसे तो रोहित शर्मा के पास विकल्प के रूप में हर्षित राणा और प्रसिद्ध कृष्णा मौजूद हैं, जो आकाशदीप की जगह ले सकते हैं. हालांकि, ये सवाल अभी भी है की इन दोनों में से किसे खिलाया जाएगा. गौर करें, तो हर्षित को खेलने का मौका मिल सकता है, क्योंकि उन्होंने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पहले 2 टेस्ट खेले हैं.
Rishabh Pant भी हो सकते हैं बाहर
ऑस्ट्रेलिया दौरे का आखिरी टेस्ट मैच सिडनी में खेला जाएगा, जिसे जीतना काफी अहम है. जी हां, यदि टीम इंडिया इस मैच को जीत लेती है, तो वह इस सीरीज को ड्रॉ कर पाएगी और बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को रिटेन कर लेगी.
ऐसे में प्लेइंग इलेवन से ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को बाहर किया जा सकता है. पंत ने अब तक 4 मैच खेले हैं, जिसकी 7 पारियों में पंत ने 22 के औसत से 154 रन बनाए हैं. वाकई ये प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा है. अब पंत की जगह विकेटकीपर के रूप में ध्रुव जुरेल को मौका मिल सकता है.
ये भी पढ़ें: Gautam Gambhir: हारने के बाद रोहित शर्मा से क्या बात हुई? गौतम गंभीर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताई अंदर की बात