IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के सामने ताश के पत्तों की तरह बिखरी टीम इंडिया, 150 पर ही सिमट गई पहली पारी

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ स्टेडियम में बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है. जहां, टीम इंडिया 150 के स्कोर पर ही ऑलआउट हो गई.

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ स्टेडियम में बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है. जहां, टीम इंडिया 150 के स्कोर पर ही ऑलआउट हो गई.

author-image
Sonam Gupta
New Update
india vs australia perth test 150 all out

india vs australia perth test 150 all out

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ स्टेडियम में बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है. जहां, टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया पहली पारी में सिर्फ 150 के स्कोर पर ही ऑलआउट हो गई है. कोई भी भारतीय बल्लेबाज फिफ्टी के स्कोर तक नहीं पहुंच सका और पूरी टीम कंगारू तेज गेंदबाजों के सामने ताश के पत्तों की तरह बिखर गई.

टीम इंडिया ने पहली पारी में बनाए 150 रन

Advertisment

ऑस्ट्रेलिया के साथ खेले जा रहे पर्थ टेस्ट मैच में भारतीय टीम बिखर गई. टीम इंडिया के शुरुआती 2 बल्लेबाज बिना खाता खोले शून्य पर ही आउट होकर पवेलियन लौट गए. यशस्वी जायसवाल और देवदत्त पडिक्कल जीरो पर आउट हुए. फिर विराट कोहली 5 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. केएल राहुल ने 26(74) रन की पारी खेली.

ध्रुव जुरेल 11(20) रन बनाकर चलते बने. वॉशिंगटन सुंदर 4, हर्षित राणा 7 जसप्रीत बुमराह 8 रन पर चलते बने. भारत के लिए सबसे बड़ा स्कोर डेब्यूडेंट नितीश रेड्डी ने बनाया. उन्होंने कंगारू गेंदबाजों के सामने बेखौफ बल्लेबाजी की. उन्होंने 59 गेंदों पर 6 चौकों और 1 छक्के की मदद से 41 रन बनाए. 

ऑस्ट्रेलियाई पेसर्स का नहीं कोई जवाब

ये बात किसी से छिपी नहीं है की ऑस्ट्रेलिया में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों का सामना करना किसी भी बल्लेबाज के लिए आसान नहीं होता. पर्थ टेस्ट में भी कंगारू तेज गेंदबाजों ने भारतीय बल्लेबाजों को बल्ला खोलने का मौका ही नहीं दिया. जोश हेजलवुड ने 4, मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस और मिचेल मार्श ने 2-2 विकेट चटकाए.

ऐसी है भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम: उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्वीनी, मार्नस लाबुशेन, स्टीवन स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिशेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, जोश हेज़लवुड

भारतीय क्रिकेट टीम: केएल राहुल, यशस्वी जयसवाल, देवदत्त पडिक्कल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल, नितीश रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, जसप्रित बुमराह (कप्तान), मोहम्मद सिराज

ये भी पढ़ें: IPL 2025: मेगा ऑक्शन का बदल गया टाइम, दोपहर 3 बजे नहीं बल्कि इतने बजे शुरू होगी नीलामी

ind-vs-aus
Advertisment