Suryakumar Yadav: इंग्लैंड के साथ खेले गए चौथे टी-20 मैच में टीम इंडिया ने शानदार जीत दर्ज की और इस सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है. भारत ने मैच के साथ सीरीज भी अपने नाम कर ली, लेकिन इसके बावजूद कप्तान सूर्यकुमार यादव को कुछ शिकायत रह गई, जिन्हें पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में उन्होंने जाहिर किया. तो आइए आपको बताते हैं कि सूर्या ने क्या-क्या कहा...
क्या बोले सूर्यकुमार यादव?
इंग्लैंड के खिलाफ चौथा टी-20 मैच जीतकर टीम इंडिया ने 5 मैचों की टी-20 सीरीज में 3-1 की बढ़त हासिल कर ली. इस मैच में मिली जीत के बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव टीम के विकेट फॉल से खुश नहीं थे.
पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में भारतीय कप्तान ने कहा, 'हर खिलाड़ी ने बेहतरीन प्रयास किया. फैंस ने हमेशा हमारा सपोर्ट किया. एक ओवर में 3 विकेट गंवाना बहुत ही खराब बात थी. हार्दिक और शिवम ने जिस तरह से अपना अनुभव दिखाया वह वाकई शानदार था. मुझे लगता है की हम सही दिशा में आगे बढ़ रहे हैं.'
हर्षित राणा की जमकर की तारीफ
इंग्लैंड और भारत के बीच खेले गए चौथे टी-20 मैच में हर्षित राणा ने अपना डेब्यू किया और पहले ही मैच में 3 विकेट झटक लिए. इस युवा पेसर की तारीफ करते हुए कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कहा, 'मैं जानता था कि पावरप्ले के बाद 7 से 10 ओवर्स के बीच में वह समय था, जब हम गेम को कंट्रोल कर सकते थे और वही हुआ. हमने कुछ विकेट लिए और गेम को कंट्रोल किया. ड्रिंक्स के बाद, जब बदकिस्मती से शिवम दुबे वापस मैदान पर नहीं आ सके. हर्षित राणा कन्कशन सब्स्टीट्यूट के तौर पर तीसरे पेसर के रूप में आए और हमारे लिए अच्छा प्रदर्शन किया. वाकई उन्होंने कमाल की गेंदबाजी की. हर्षित ने मैच में 4 ओवर में 33 रन देकर 3 अहम विकेट हासिल किए.'
2 फरवरी को है अगला मैच
भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टी-20 सीरीज खेली जा रही है, जिसका चौथा मैच जीतकर मेजबानों ने 3-1 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है. इस सीरीज का आखिरी मैच वानखेड़े स्टेडियम में 2 फरवरी को खेला जाएगा. इसके बाद भारत-इंग्लैंड को 3 मैचों की वनडे सीरीज भी खेलनी है, जिसकी शुरुआत 6 फरवरी से होगी.
ये भी पढ़े: Jos Buttler: 'हम इससे बिलकुल सहमत नहीं हैं', हारने के बाद भड़के जोस बटलर, टीम इंडिया पर कसा तंज