Suryakumar Yadav: सूर्यकुमार यादव और इस दिग्गज ऑलराउंडर को आखिरी 2 मैचों के लिए टीम में मिल सकता है मौका

Suryakumar Yadav: सूर्यकुमार यादव और भारतीय टीम के एक दिग्गज ऑलराउंडर को लेकर एक बड़ी खबर आ रही है.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Suryakumar Yadav

Suryakumar Yadav (Image- Social Media)

Suryakumar Yadav: भारतीय क्रिकेट टीम के टी 20 कप्तान सूर्यकुमार यादव और स्टार ऑलराउंडर शिवम दुबे को लेकर एक बड़ी खबर आ रही है. ये दोनों जल्द ही एक बड़े टूर्नामेंट में खेलते दिख सकते हैं. इससे उनकी टीम के और भी मजबूत होने की संभावना है. ये दोनों अलग अलग कारणों से टीम से बाहर थे. 

Advertisment

इस टूर्नामेंट में खेलेंगे

भारतीय घरेलू क्रिकेट की सबसे प्रतिष्ठित टी 20 टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी खेली जा रही है. सूर्यकुमार यादव और शिवम दुबे दोनों ही मुंबई टीम का हिस्सा हैं लेकिन अब तक खेले गए मैच ये दोनों अलग अलग कारण से नहीं खेल पाए हैं. लेकिन ताजा रिपोर्टों के मुताबिक सूर्या और शिवम दोनों ही मुश्ताक अली ट्रॉफी के आखिरी 2 ग्रुप मैच मुंबई के लिए खेल सकते हैं.  

इस वजह से अबतक थे बाहर

सूर्यकुमार यादव निजी वजहों से तो शिवम दुबे इजंरी की वजह से अबतक सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी से बाहर रहे थे. हालांकि इन दोनों के बाहर रहने के बावजूद मुंबई ने अच्छा प्रदर्शन किया है और 4 मैच में 3 जीत के साथ 12 प्वाइंट हासिल कर चुकी है. 

स्टार खिलाड़ियों से भरी है टीम

सूर्यकुमार यादव और शिवम दुबे के न होने के बावजूद मुंबई की टीम काफी मजबूत है. इस टीम में श्रेयस अय्यर हैं जो टीम की कमान संभाल रहे हैं. श्रेयस का प्रदर्शन बेहतरीन रहा है गोवा के खिलाफ उन्होंने तूफानी शतक भी लगाया था. इसके अलावा शार्दुल ठाकुर और अजिंक्य रहाणे भी इस टीम का हिस्सा हैं. मुंबई की टीम बेहद मजबूत मानी जाती है और हर टूर्नामेंट में डॉमिनेट करती है. सूर्या और शिवम के आ जाने से टीम और भी मजबूत हो जाएगी और उसे हराना मुश्किल हो जाएगा. अब देखना यह होगा कि अगर सूर्या टीम से जुड़ते हैं तो क्या वे टीम की कमान संभालेंगे या फिर श्रेयस अय्यर की कप्तानी जारी रखेंगे.

ये भी पढ़ें-   Sanju Samson: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में गरजा संजू सैमसन का बल्ला, लगाई छक्कों और चौकों की झड़ी

ये भी पढ़ें-   Rohit Sharma: लाइव मैच में फिर गाली, इस बार रोहित शर्मा के गुस्से का शिकार बना ये युवा खिलाड़ी

ये भी पढ़ें-   IPL 2025: एमएस धोनी से भी ज्यादा सैलरी पाते हैं CSK के ये खिलाड़ी, जानें इनके नाम

 

SURYAKUMAR YADAV cricket news in hindi mumbai syed mushtaq ali trophy shivam dube
      
Advertisment