Sanju Samson: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में गरजा संजू सैमसन का बल्ला, लगाई छक्कों और चौकों की झड़ी

Sanju Samson: भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में केरल की कप्तानी कर रहे हैं और बल्ले से गदर मचा रहे हैं.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Sanju Samson

Sanju Samson (Image- Social Media)

Sanju Samson Syed Mushtaq Ali Trophy: भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन इन दिनों प्रचंड फॉर्म में चल रहे हैं. अंतरराष्ट्रीय टी 20 में 5 मैचों में बतौर ओपनर 3 शतक लगा चुके सैमसन सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में केरल की तरफ से खेल रहे हैं और टीम की कप्तानी कर रहे हैं. भारतीय घरेलू क्रिकेट की इस सबसे प्रतिष्ठित टी 20 टूर्नामेंट में वे संजू का बल्ला आग उगल रहा है.

Advertisment

लगाई चौकों और छक्कों की झड़ी

गोवा के खिलाफ खेले गए मैच में संजू सैमसन केरल के लिए ओपनिंग करने आए थे. सैसमन ने सिर्फ 15 गेंद ही खेले लेकिन इन 15 गेंदों में ही उन्होंने विपक्षी टीम की गेंदबाजी तो तहस नहस कर दिया. सैमसन ने 4 चौके और 2 छक्के लगाते हुए 200 से उपर की स्ट्राइक रेट से 31 रन की पारी खेली.  

केरल ने बनाए 143 रन 

20 ओवर की जगह ये मैच सिर्फ 13 ओवर का खेला गया था. संजू सैमसन की तूफानी पारी के दम पर केरल ने 6 विकेट पर 143 रन बनाए.सैमसन ने 15 गेंद में 31 सलमान निजार ने 20 गेंद में 34 और अब्दुल बासिथ ने 13 गेंद में 23 रन की पारी खेली. ये मैच हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में खेला गया. 

IPL में प्रदर्शन पर होगी नजर

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 से पहले संजू सैमसन का फॉर्म में आना राजस्थान रॉयल्स के लिए राहत भरी खबर है. अमूमन संजू लीग में अच्छा प्रदर्शन करते हैं लेकिन इस बार प्रचंड फॉर्म में हैं और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में मिली बड़ी सफलता को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी दुहरा रहे हैं. आरआर उनसे ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद आईपीएल 2025 में भी करेगी. बता दें कि इस बार आईपीएल में सैमसन यशस्वी जायसवाल के साथ ओपनिंग करते हुए दिख सकते हैं. सैमसन का पिछले सीजन भी बतौर बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन रहा था और उसी के दम पर उनका चयन विश्व कप के लिए हुआ था.

ये भी पढ़ें-   Rohit Sharma: लाइव मैच में फिर गाली, इस बार रोहित शर्मा के गुस्से का शिकार बना ये युवा खिलाड़ी

ये भी पढ़ें-   IPL 2025: एमएस धोनी से भी ज्यादा सैलरी पाते हैं CSK के ये खिलाड़ी, जानें इनके नाम

ये भी पढ़ें-  Jay Shah: जय शाह ने आधिकारिक रुप से ICC चेयरमैन की कुर्सी संभाली, क्या हाईब्रिड मॉडल पर पाकिस्तान की इस शर्त को मानेंगे?

sanju-samson syed mushtaq ali trophy
      
Advertisment