/newsnation/media/media_files/2025/02/07/c6kK1wkB3qG3fPXMpGsh.jpg)
Photograph: (Social media)
Virat Kohli Fitness Update: इंग्लैंड के साथ खेले गए पहले वनडे मैच में भारतीय क्रिकेट टीम ने जीत हासिल कर ली. लेकिन, इस मैच में विराट कोहली फिटनेस संबंधी समस्या के चलते प्लेइंग-11 का हिस्सा नहीं बन पाए. इसके बाद से ही फैंस के मन में सवाल है कि विराट अगला वनडे मैच खेलेंगे या नहीं? हालांकि, पहला वनडे मैच खत्म होने के बाद भारतीय टीम के उपकप्तान शुभमन गिल ने इसपर अपडेट दिया है.
क्या दूसरा वनडे मैच खेलेंगे Virat Kohli?
पहले वनडे मैच के दौरान जब रोहित शर्मा ने प्लेइंग इलेवन बनाई, तो उसमें Virta Kohli अंतिम ग्यारह का हिस्सा नहीं थे. हालांकि, तभी कप्तान रोहित ने बताया कि बदकिस्मती से Virat Kohli नहीं खेल रहे हैं और उन्हें कल रात घुटने में समस्या थी. फिर बीसीसीआई ने भी विराट की फिटनेस पर अपडेट दिया. हालांकि, मैच खत्म होने के बाद उपकप्तान शुभमन गिल ने विराट पर अपडेट दिया और उनके दूसरे मैच में खेलने की उम्मीद जताई.
शुभमन गिल ने कहा, 'जब हम सुबह उठे तो पता चला कि विराट को घुटने में हल्की सूजन थी. वो पिछली शाम अभ्यास सत्र तक फिट महसूस कर रहे थे. वो अगले मैच तक बिल्कुल फिट हो जाएंगे.'
A solid win in the bag for #TeamIndia! 💪 💪
— BCCI (@BCCI) February 6, 2025
They beat England by 4⃣ wickets in Nagpur & take 1-0 lead in the ODI series! 👏 👏
Scorecard ▶️ https://t.co/lWBc7oPRcd#INDvENG | @IDFCFIRSTBankpic.twitter.com/lJkHoih56n
खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं विराट
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली इस वक्त खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. पिछले महीने खत्म हुए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर विराट का बल्ला खामोश दिखा था. पर्थ मैच में आए टेस्ट सहित उन्होंने 5 टेस्ट मैच खेले, जिसमें वह सिर्फ 190 रन ही बना सके. इतना ही नहीं फिर रणजी ट्रॉफी में भी वह कुछ खास नहीं कर सके और सिर्फ 6 रन बनाकर आउट हो गए.
चैंपियंस ट्रॉफी से पहले फॉर्म में आना जरूरी
इंग्लैंड के साथ खेली जा रही ये वनडे सीरीज भारतीय टीम के लिए अपकमिंग आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिहाज से भी काफी अहम है. भारत इस सीरीज को जीतना तो चाहेगा और साथ ही रोहित शर्मा, Virta Kohli सहित सभी खिलाड़ी खराब फॉर्म से बाहर आना चाहेंगे, ताकि वह टीम इंडिया को खिताबी जीत दिलाने में अहम भूमिका निभा सकें.
ये भी पढ़ें: Jos Buttler: हम भारत को प्रेशर में रखना चाहते थे... जोस बटलर ने बताई हार की सबसे असली वजह
ये भी पढ़ें: Rohit Sharma: सिर्फ 2 रन पर आउट होकर सोशल मीडिया पर ट्रोल हुए रोहित शर्मा, फैंस ने कर दी ये मांग