Jos Buttler: 'हम भारत को प्रेशर में रखना चाहते थे', जोस बटलर ने बताई हार की असली वजह

Jos Buttler: भारत के हाथों पहले वनडे मैच में इंग्लैंड को करारी हार का सामना करना पड़ा. मैच के बाद कप्तान जोस बटलर ने इस हार की वजह के बारे में बताया.

author-image
Sonam Gupta
New Update
jos buttler

Photograph: (Social media)

Jos Buttler: इंग्लैंड के साथ नागपुर में खेले गए पहले वनडे मैच में टीम इंडिया ने 4 विकेट से जीत दर्ज कर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है. इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लिश टीम ने शुरुआत तो अच्छी की थी, लेकिन फिर उन्होंने जल्दी-जल्दी विकेट गंवा दिए, जिसकी वजह से वह बड़े लक्ष्य तक नहीं पहुंच पाए. 

Advertisment

क्या बोले Jos Buttler?

इंग्लैंड को ये हार काफी चुभेगी, क्योंकि इससे पहले भारत के साथ खेली गई 5 मैचों की टी-20 सीरीज में भी 1-4 से हार का सामना करना पड़ा. इस हार के बाद कप्तान जोस बटलर काफी निराश दिखे और उन्होंने उस वजह के बारे में बताया, जिसके चलते उनके हाथ से मैच निकल गया.

Jos Buttler ने कहा, 'खेल न जीत पाने से निराश हूं. हमने पावरप्ले में शानदार शुरुआत की. सलामी बल्लेबाजों ने मजबूत शुरुआत की, लेकिन चार विकेट खोना वाकई निराशाजनक था. अतिरिक्त 40-50 रन काफी अहम होते हैं. हम इस तरह से नहीं खेलना चाहते. हम भारत को प्रेशर में रखना चाहते थे और अपनी रफ्तार को बनाए रखना चाहते थे. गेंदबाजों ने अच्छी शुरुआत की, वो 20 रन पर 2 विकेट खो चुके थे. उस समय खेल में, अगर हम वहां विकेट लेने का कोई तरीका खोज पाते.'

कैसा रहा मैच का हाल?

भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए मैच में मेहमान टीम के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया. लेकिन, उनका ये फैसला कुछ खास सही नहीं रहा और इंग्लैंड की पूरी टीम 47.4 ओवरों में 248 के स्कोर पर ही ऑलआउट हो गई. यानी पूरे 50 ओवर तक टिक भी नहीं पाई.

जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 38.4 ओवर में ही इसे हासिल कर लिया और 4 विकेट से जीत दर्ज कर ली. भारतीय पारी की बात करें, तो शुभमन गिल ने सबसे बड़ी पारी खेली. उन्होंने 96 गेंदों पर 87 रन की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 14 चौके लगाए. वहीं, श्रेयस अय्यर ने 36 गेंद पर 59 और अक्षर पटेल ने 47 गेंद से 52 रन बनाए. इस तरह भारत ने 6 विकेट गंवाकर आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया.

ये भी पढ़ें: Shreyas Iyer: 6 महीने बाद ODI में श्रेयस अय्यर की शानदार वापसी, चैंपियंस ट्रॉफी से पहले दिखाया अपना फॉर्म

ये भी पढ़ें: Rohit Sharma: सिर्फ 2 रन पर आउट होकर सोशल मीडिया पर ट्रोल हुए रोहित शर्मा, फैंस ने कर दी ये मांग

india-vs-england cricket news in hindi sports news in hindi ind-vs-eng Jos Buttler
      
Advertisment