Shubman Gill: एडिलेट टेस्ट खेलेंगे या नहीं शुभमन गिल? इंजरी अपडेट आने के बाद हो गया क्लीयर

Shubman Gill: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट मैच 6 दिसंबर से खेला जाएगा, लेकिन सवाल ये है कि इसमें शुभमन गिल खेलेंगे या नहीं? अब उनकी इंजरी अपडेट आ गई है.

author-image
Sonam Gupta
New Update
शुभमन गिल इंजरी अपडेट

Shubman Gill Will Play or Not in 2nd Test

Shubman Gill Will Play or Not in 2nd Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का दूसरा मैच 6 दिसंबर से एडिलेड ओवल में खेला जाएगा. ऐसे में भारतीय फैंस ये जानना चाहते हैं कि क्या शुभमन गिल की वापसी होगी? वह दूसरे टेस्ट में खेलते नजर आएंगे या नहीं? 

Advertisment

शुभमन गिल खेलेंगे या नहीं एडिलेड टेस्ट?

भारतीय स्टार क्रिकेटर शुभमन गिल ने इंजरी के चलते पर्थ में खेला गया पहला टेस्ट मैच नहीं खेला था. लेकिन, उम्मीद जताई जा रही थी कि वह दूसरे टेस्ट में वापसी कर सकते हैं. लेकिन, अब उनकी फिटनेस पर आई ताजा अपडेट की मानें, तो उनकी वापसी मुश्किल ही दिख रही है.

रिपोर्ट्स की मानें, तो गिल को 10 से 14 दिन के आराम की सलाह दी गई थी. अब एडिलेड में खेला जाने वाला टेस्ट मैच डे-नाइट होगा और इससे पहले 30 नवंबर से भारत को 2 दिवसीय प्रैक्टिस मैच खेलना है, जिसमें गिल शामिल नहीं हो पाएंगे. इतना ही नहीं उनके दूसरे टेस्ट मैच में भी उनके खेलने को लेकर सस्पेंस गहरा गया है. हालांकि, बीसीसीआई ने अब तक गिल के दूसरे टेस्ट में खेलने को लेकर कोई अपडेट नहीं दी है.

कब लगी थी गिल को चोट?

ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के शुरू होने से पहले भारतीय टीम के इंट्रा स्क्वॉड मैच के दौरान शुभमन गिल की अंगुली में चोट आई थी. स्लिप में फील्डिंग करते हुए गिल को यह इंजरी हुई. पर्थ टेस्ट के दौरान वह डगआउट में बैठे दिखे और उनके चोट पर काफी मोटी पट्टी भी लगी देखी गई थी. उनकी जगह तीसरे नंबर पर देवदत्त पडिक्कल को मौका मिला था, लेकिन वह उसे भुना नहीं पाए.

भारत की प्लेइंग-11 में होगा बदलाव

शुभमन गिल अगर फिट नहीं होते हैं, तो उनकी जगह केएल राहुल बल्लेबाजी करने आ सकते हैं. पर्थ टेस्ट में केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल ने ओपनिंग की थी, लेकिन अब रोहित शर्मा की वापसी हो चुकी है. ऐसे में केएल को नंबर-3 पर बल्लेबाजी कपरने आना पड़ सकता है.

ये भी पढ़ें: Team India Playing-11: एडिलेड टेस्ट में कैसी होगी भारत की प्लेइंग-11? जानें रोहित के कारण कौन होगा बाहर

border gavaskar series cricket news in hindi Shubman Gill ind-vs-aus शुभमन गिल india vs australia भारत-ऑस्ट्रेलिया
      
Advertisment