Team India Playing-11: एडिलेड टेस्ट में कैसी होगी भारत की प्लेइंग-11? जानें रोहित के कारण कौन होगा बाहर

Team India Playing-11: पर्थ टेस्ट जीतने के बाद भी टीम इंडिया एडिलेड टेस्ट मैच में बदलाव के साथ मैदान पर उतरेगी. आइए आपको बताते हैं भारत की प्लेइंग-11 क्या हो सकती है.

Team India Playing-11: पर्थ टेस्ट जीतने के बाद भी टीम इंडिया एडिलेड टेस्ट मैच में बदलाव के साथ मैदान पर उतरेगी. आइए आपको बताते हैं भारत की प्लेइंग-11 क्या हो सकती है.

author-image
Sonam Gupta
New Update
rohit sharma shubman gill india vs australia

Team India Playing-XI For Adelaide Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का दूसरा मैच एडिलेट ओवल में पिंक बॉल से खेला जाएगा. पर्थ टेस्ट जीतने के बाद भी इस मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में बदलाव तय है, क्योंकि कप्तान रोहित शर्मा की वापसी हुई है. तो आइए आपको बताते हैं कि अब 6 दिसंबर से शुरू होने वाले डे-नाइट टेस्ट मैच में भारत की प्लेइंग-11 क्या होगी.

यशस्वी जायसवाल के साथ ओपनिंग करेंगे रोहित शर्मा

Advertisment

ऑस्ट्रेलिया के साथ खेले गए पर्थ टेस्ट मैच में यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ने पारी की शुरुआत की थी और रिकॉर्डतोड़ पार्टनरशिप की थी. मगर, अब चूंकि रोहित शर्मा वापस आ चुके हैं, तो ये तय है कि वह ओपनिंग करेंगे. यानी यशस्वी और रोहित की जोड़ी एडिलेट टेस्ट में पारी की शुरुआत करने मैदान पर उतरेगी. अब ऐसे में सवाल उठता है कि क्या प्रदर्शन करने के बाद केएल राहुल को बाहर बैठना पड़ेगा?

केएल राहुल किस नंबर पर खेलेंगे?

बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के पहले टेस्ट मैच में केएल राहुल ने अच्छी बल्लेबाजी कर भारतीय टीम को मजबूत शुरुआत दी थी. लेकिन हिटमैन की वापसी के बाद उनका बैटिंग ऑर्डर बदल सकता है. हालांकि, अब केएल का बैटिंग ऑर्डर शुभमन गिल पर भी निर्भर करता है. यदि गिल अनफिट रहते हैं और दूसरे टेस्ट में भी नहीं खेलते, तो केएल तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आ सकते हैं. वहीं, अगर गिल खेलते हैं, तो केएल को ध्रुव जुरेल की जगह 5वें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेजा जा सकता है.

बाकी टीम रहेगी सेम

इन चुनिंदा बदलाव के अलावा पर्थ टेस्ट जीतने वाली भारतीय टीम में कुछ खास बदलाव नहीं होंगे. जसप्रीत बुमराह पेस अटैक की अगुवाई करेंगे और उनका साथ देने के लिए मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा भी मौजूद रहेंगे. वहीं, वॉशिंगटन सुंदर के रूप में स्पिन ऑलआउंडर होंगे. विराट कोहली, ऋषभ पंत अपने-अपने बैटिंग ऑर्डर पर ही आएंगे.

Team India Playing-XI For Adelaide Test: रोहित शर्मा, यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल, वाशिंगटन सुंदर, नितीश कुमार रेड्डी, जसप्रीत बुमराह, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज

ये भी पढ़ें: IPL 2025: चैंपियन कप्तान, चैंपियन कोच, खूंखार ऑलराउंडर्स... पंजाब किंग्स ट्रॉफी जीतने के लिए है पूरी तरह तैयार

ये भी पढ़ें: IPL 2025: 27 करोड़ में बिकने वाले ऋषभ पंत के हाथ नहीं आएंगे पूरे पैसे, जानें सरकार को कितना देंगे टैक्स

sports news in hindi cricket news in hindi ind-vs-aus india vs australia Team India Playing 11 Adelaide Test
Advertisment