New Update
/newsnation/media/media_files/AjEcflzVqzfHM4Wf4O7G.jpg)
shan masood angry on babar azam video goes viral from dressing room during rawalpindi test pak vs ban
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
shan masood angry on babar azam video goes viral from dressing room during rawalpindi test pak vs ban
Babar Azam: रावलपिंडी में पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे टेस्ट मैच का चौथा दिन खत्म हो चुका है. दिन का खेल खत्म होने के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें दावा किया जा रहा है कि पाकिस्तानी कप्तान शान मसूद, बाबर आजम पर गुस्सा उतार रहे हैं, क्योंकि बांग्लादेश की पारी के दौरान बाबर से एक कैच ड्रॉप हो गया था.
पाकिस्तान क्रिकेट में कुछ ना कुछ होता ही रहता है. कभी मैनेजमेंट के बीच पंगा चलता रहता है, तो वहीं कभी कप्तानी को लेकर बवाल चलता रहता है. अब रावलपिंडी टेस्ट के दौरान पाकिस्तान क्रिकेट टीम के ड्रेसिंग रूम से एक वीडियो लीक हुा है. इस वीडियो में शान मसूद गुस्से में नजर आ रहे हैं. वे ड्रेसिंग रूम में सपोर्ट स्टाफ से कुछ कह रहे हैं.
मसूद गुस्से में मैदान की ओर भी इशारा करते दिखे. इस वीडियो के कैप्शन में लिखा गया है कि मसूद बाबर आजम के कैच छोड़ने की वजह से गुस्सा थे. इसके साथ ही बाबर का खराब प्रदर्शन भी उनके गुस्से का कारण बना. वीडियो आते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. बताते चलें, बाबर आजम ने पहली पारी में शून्य पर आउट हुए थे. ऐसे में अब दूसरी पारी में वह बड़ा स्कोर बनाकर अपनी टीम को मजबूती से वापसी कराना चाहेंगे.
'Hamara Kaptaan kaisa ho, Babar Azam jaisa ho"🥵#BabarAzam𓃵|#BabarAzam pic.twitter.com/lTFQCVL1hJ
— Babar Azam 56 (@BabarAzam_152) August 23, 2024
पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने रावलपिंडी टेस्ट की पहली पारी में 6 विकेट के नुकसान के साथ 448 रन बनाए थे. टीम ने पारी घोषित कर दी थी. बाबर आजम पहली पारी में जीरो पर आउट हो गए थे. इस दौरान मोहम्मद रिजवान ने नाबाद 171 रन बनाए थे. लेकिन, जवाब में बांग्लादेश की टीम ने कमाल की बल्लेबाजी की और 10 विकेट के नुकसान पर 565 रन बना दिए.
मुशफिकुर रहीम ने 191 रन और शादमान इस्लाम ने 93 रनों की अहम पारी खेली. इस तरह पहली पारी के आधार पर बांग्लादेश टीम को 117 रन की बढ़त मिली है. चौथे दिन के खत्म होने तक पाकिस्तान की टीम ने 23/1 रन का स्कोर बनाया है. अब देखने वाली बात होगी कि पाकिस्तान गेम के आखिरी दिन कैसे वापसी करती है. हालांकि, ये कहना गलत नहीं होगा कि ये मैच ड्रॉ की ओर बढ़ रहा है.
ये भी पढ़ें: Hardik Pandya Divorce: तो इस वजह से हुआ हार्दिक और नताशा का तलाक? अब जाकर सामने आई असली वजह
ये भी पढ़ें: Rohit Sharma: दूसरी बार पापा बनने वाले हैं रोहित शर्मा? रितिका के इस वायरल वीडियो में सामने आई सच्चाई!