/newsnation/media/media_files/tqDVxtD5g1PAGiL537HI.jpg)
hardik natasha divorce reason
Hardik Pandya Divorce Reason: भारतीय स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक के तलाक को एक महीने से अधिक वक्त बीत चुका है. लेकिन, अब जाकर वो वजह सामने आई है, जिसकी वजह से नताशा और हार्दिक ने अपनी 4 साल पुरानी शादी को तोड़ने का फैसला लेकर हर किसी को चौका दिया था. आइए आपको बताते हैं कि हार्दिक और नताशा के तलाक के पीछे आखिर वजह क्या थी...
आखिर क्यों हुए हार्दिक और नताशा अलग?
रिपोर्ट्स की मानें, तो नताशा हार्दिक की पर्सनैलिटी से नाखुश थीं. हार्दिक नताशा के साथ दिखावटी बिहेव करते थे, वह पत्नी से ज्यादा खुद को इम्पॉर्टेंस देते थे और अपने में ही बिजी रहते थे. हार्दिक का यह बिहेवियर नताशा को पसंद नहीं आ रहा था. वक्त बीतने के साथ ही नताशा को अहसास हो गया था कि वह दोनों एक जैसे नहीं हैं और साथ रहना मुश्किल है.
रिपोर्ट्स के हवाले से दावा किया जा हा है कि नताशा ने हार्दिक के साथ अपनी पर्सनैलिटी मैच करने की काफी कोशिश की, लेकिन वो इसमें सफल नहीं हो पाईं. इन सबसे नताशा को काफी प्रॉब्लम हो रही थी. जब चीजें कंट्रोल से बाहर होने लगीं, तो नताशा ने तलाक का फैसला लिया और फिर वक्त भी लिया.
मगर, जब हार्दिक के बर्ताव में कोई बदलाव नहीं आया, तो उन्होंने आगे बढ़ने का फैसला किया और तलाक ले लिया. हालांकि, ये सिर्फ रिपोर्ट्स हैं और हार्दिक-नताशा ने खुद अब तक तलाक की वजह के बारे में नहीं बताया है.
हार्दिक ने पोस्ट कर दी थी तलाक की जानकारी
हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक ने 2020 में लॉकडाउन के दौरान सादगी से कोर्ट मैरिज करके साथ रहने का फैसला किया था. हालांकि, इसके बाद इसके बाद 14 फरवरी 2023 को इस कपल ने ग्रैंड वैडिंग की थी, जिसमें हिंदू रीति-रिवाजों के अलावा क्रिश्चन रिच्युअल्स से भी शादी की गई.
लेकिन, फिर काफी वक्त तक इन दोनों के अलग होने की रिपोर्ट्स आती रहीं, फिर 18 जुलाई को खुद हार्दिक ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए इस बात की जानकारी दी कि नताशा और उन्होंने म्यूच्युअल अंडरस्टैंडिंग के साथ अलग होने का फैसला कर लिया है.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us