/newsnation/media/media_files/2024/12/15/q3ZXXsnONcJIVr5J1vcV.jpg)
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अब कभी गेंदबाजी नहीं कर पाएगा 712 विकेट ले चुका ये स्पिनर
Shakib Al Hasan banned from bowling in international cricket: बांग्लादेश क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज ऑलराउंडर शाकिब अल हसन को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में गेंदबाजी से रोक दिया गया है. अपने अंतरराष्ट्रीय करियर के आखिरी दौर में चल रहे शाकिब के लिए ये बड़ा झटका है. इस बैन के बाद उनका करियर अचानक खत्म हो सकता है.
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने दी जानकारी
शाकिब अल हसन हाल ही में इंग्लैंड में सरे की तरफ से खेल रहे थे. जहां उनके गेंदबाजी एक्शन को संदिग्ध पाया गया. मामले की जानकारी के बाद इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने उनके एक्शन की जांच की और उसके बाद पहले इंग्लैंड में और फिर आईसीसी के नियमों के अंतर्गत अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में गेंदबाजी पर रोक लगा दी. ईसीबी ने इस फैसले से बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड को अवगत कराया और उसके बाद बीसीबी ने शाकिब पर लगे बैन को सार्वजनिक किया. बैन के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के साथ साथ बांग्लादेश से बाहर के किसी घरेलू टूर्नामेंट में भी शाकिब गेंदबाजी नहीं कर पाएंगे.
🚨 SHAKIB AL HASAN SUSPENDED FROM BOWLING IN INTERNATIONAL CRICKET. 🚨 pic.twitter.com/nkz8G8UF8t
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) December 15, 2024
देश से बाहर हैं शाकिब
बांग्लादेश में हाल ही में हिंसा के बाद सत्ता परिवर्तन हुआ है. शाकिब पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना की पार्टी से सांसद हैं. नई सरकार आने के बाद शाकिब के खिलाफ दर्जनों आपराधिक मुकदमें बांग्लादेश के कोर्ट में दर्ज हुए हैं और देश में उनकी सुरक्षा को खतरा है. इस वजह से शाकिब फिलहाल देश से बाहर हैं. उन्हें राष्ट्रीय टीम से बाहर रखा गया है.
दुनिया के बड़े ऑलराउंडर्स में गिनती
शाकिब अल हसन की गिनती दुनिया के बड़े ऑलराउंडर्स में होती है. वे बांग्लादेश के सर्वाधिक लोकप्रिय और सफल क्रिकेटर हैं. देश में क्रिकेट को बढ़ाने और लोकप्रिय बनाने में उनका बड़ा योगदान रहा है. 2006 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने वाले 37 साल के इस खिलाड़ी ने 71 टेस्ट, 247 वनडे और 129 टी 20 मैच खेले हैं. टेस्ट में 5 शतक सहित 4609 रन और 246 विकेट, वनडे में 9 शतक सहित 7570 रन और 317 विकेट, टी 20 में 2745 रन और 149 विकेट उनके नाम दर्ज हैं. कुल मिलाकर वे 712 अंतरराष्ट्रीय विकेट ले चुके हैं.
ये भी पढ़ें- Sachin Tendulkar: सचिन तेंदुलकर के बेहद करीबी मित्र का निधन, गम में डूबे दुनियाभर में फैले करोड़ों फैंस
ये भी पढ़ें- IPL 2025: पंजाब किंग्स के खिलाड़ी ने मुश्ताक अली ट्रॉफी के फाइनल में मचाई धूम, 15 गेंदों में ठोके 36 रन