Rohit Sharma: विराट कोहली की तारीफ करते हुए रवि शास्त्री ने रोहित शर्मा के खिलाफ दिया बयान, पढ़कर आप भी हो जाएंगे हैरान

Rohit Sharma: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम खराब प्रदर्शन कर रही है. कप्तान रोहित शर्मा की जमकर आलोचना हो रही है. आलोचकों की लिस्ट में पूर्व कप्तान और कोच रवि शास्त्री का नाम भी जुड़ गया है.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Rohit sharma-Ravi Shastri

Rohit sharma-Ravi Shastri (Image- Social Media)

Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है. सीरीज का पहला टेस्ट भारत ने जसप्रीत बुमराह की कप्तानी में जीता था. रोहित शर्मा उस टेस्ट का हिस्सा नहीं थे. रोहित एडिलेड में खेले गए दूसरे टेस्ट में लौटे जिसमें भारत को 10 विकेट से शर्मनाक हार झेलनी पड़ी. वहीं तीसरे टेस्ट में भी भारत की स्थिति खराब है. इस वजह से रोहित की कप्तानी की जमकर आलोचना हो रही है.

Advertisment

बतौर कप्तान रोहित प्रभावहीन

न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज 3-0 से अपनी कप्तानी में गंवाने वाले रोहित शर्मा से ऑस्ट्रेलिया में आक्रामक कप्तानी और बेहतर परिणाम की उम्मीद थी लेकिन वे इसमें पूरी तरह फ्लॉप रहे हैं. रोहित प्लेइंग XI का ठीक तरह से चयन नहीं कर पा रहे वहीं मैच के दौरान गेंदबाजों का सही और आक्रामक इस्तेमाल, फिल्ड प्लेसमेंट में भी वे बेहद कमजोर साबित हो रहे हैं. विपक्षी टीम पर वे रणनीतिक रुप से दबाव नहीं बना पा रहे हैं. इस वजह से उनकी कप्तानी की जमकर आलोचना हो रही है.

रवि शास्त्री ने रोहित की जमकर आलोचना की

गाबा में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट में रोहित की कप्तानी बेअसर है. इसे देख कई कमेंटटेर्स ने उनपर सवाल उठाए हैं. रवि शास्त्री ने तो उनपर भारत की टेस्ट लीगेसी को खत्म करने का ही आरोप लगा दिया है. शास्त्री ने कहा कि, रोहित शर्मा टेस्ट क्रिकेट की उस लीगेसी को बर्बाद कर रहे हैं जिसे बनाने में विराट कोहली को 7 साल लगे. रोहित की कप्तानी बेहद निराशाजनक है. 

विराट कोहली का टेस्ट रिकॉर्ड

विराट कोहली 2014 से लेकर 2022 तक भारत के टेस्ट कप्तान थे. वे भारत के सफलतम टेस्ट कप्तान हैं. उनकी कप्तानी में टीम इंडिया ने न सिर्फ भारत में बल्कि विदेशों भी टेस्ट सीरीज जीती है, इसमें ऑस्ट्रेलिया भी शामिल है. 2021 WTC फाइनल में भारत कोहली की कप्तानी में ही पहुंचा था जबकि 2023 के फाइनल में टीम इंडिया को पहुंचाने में बड़ा रोल कोहली का रहा था. विराट ने अपनी कप्तानी में 68 टेस्ट खेले हैं. भारत इसमें से 40 जीता है जबकि 17 में हार मिली है. 11 टेस्ट ड्रॉ रहे हैं.  उनकी जीत का प्रतिशत 70 से उपर रहा है जो भारत के अबतक के टेस्ट कप्तानों में श्रेष्ठ है. धोनी का भी टेस्ट में जीत का प्रतिशत 60 ही रहा है.   

ये भी पढ़ें-   IPL 2025: पंजाब किंग्स के खिलाड़ी ने मुश्ताक अली ट्रॉफी के फाइनल में मचाई धूम, 15 गेंदों में ठोके 36 रन

ये भी पढ़ें-   WPL 2025: ये रही ऑक्शन की 5 सबसे महंगी खिलाड़ी, 16 साल की खिलाड़ी को मिले 1.60 करोड़

ये भी पढ़ें-  IND vs AUS: रोहित शर्मा की इस गलती का खामियाजा लगातार भुगत रही टीम इंडिया, गाबा टेस्ट भी हाथ से फिसल रहा

cricket news in hindi gaba test Rohit Sharma ind-vs-aus ravi shastri Virat Kohli
      
Advertisment