Rohit Sharma: 'तुम लोग मरवाओगे मुझे यार', अश्विन के संन्यास पर रोहित शर्मा का जवाब सुनकर नहीं रुकेगी हंसी, देखें वीडियो

Rohit Sharma IND vs AUS: रोहित शर्मा से आर अश्विन के रिटायरमेंट के बाद चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे को लेकर सवाल किया गया. इस पर रोहित ने दिलचस्प जवाब दिया है.

Rohit Sharma IND vs AUS: रोहित शर्मा से आर अश्विन के रिटायरमेंट के बाद चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे को लेकर सवाल किया गया. इस पर रोहित ने दिलचस्प जवाब दिया है.

author-image
Roshni Singh
New Update
Rohit Sharma on rahane and pujara

रोहित शर्मा (Social Media)

Rohit Sharma IND vs AUS: रविचंद्रन अश्विन ने भारत-ऑस्ट्रेलिया गाबा टेस्ट के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. अश्विन ने गाबा टेस्ट के बाद ब्रिसबेन में प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी. इसमें कप्तान रोहित शर्मा भी शामिल थे. रोहित से अश्विन के संन्यास के बाद पुजारा और रहाणे को लेकर सवाल किया गया. इस पर उन्होंने दिलचस्प जवाब दिया.

Advertisment

दरअसल, गाबा टेस्ट के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए आर अश्विन ने संन्यास की घोषणा कर दी. इस दौरान रोहित शर्मा भी उनके साथ थे. इसके बाद रोहित से पूछा गया कि क्या पुजारा और रहाणे भी अब दूसरे रोल में नजर आएंगे. इस पर रोहित ने कहा, ''अरे भाई, खाली अश्विन ने रिटायरमेंट का ऐलान किया है. आप लोग मुझे मरवा दोगे. वो दोनों अभी एक्टिव हैं और कभी भी अच्छा परफॉर्म करके आ सकते हैं.'' रोहित का यह बयान सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोर रहा है.

लंबे वक्त से टीम इंडिया से बाहर हैं पुजारा-रहाणे

चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्या रहाणे लंबे वक्त से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. चेतेश्वर ने भारत के लिए आखिरी टेस्ट मैच 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था. हालांकि वे घरेलू क्रिकेट में लगातार खेल रहे हैं. रहाणे ने आखिरी टेस्ट वेस्टइंडीज के खिलाफ जुलाई 2023 में खेला था. हालांकि रहाणे भी घरेलू मैचों में खेल रहे हैं और अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें:  IPL 2025 से पहले सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में धमाल मचाते नजर आएं मुंबई इंडियंस के 5 खिलाड़ी

यह भी पढ़ें:  IND vs AUS: ट्रेविस हेड हुए चोटिल, क्या चौथा टेस्ट नहीं खेलेंगे? कप्तान पैट कमिंस ने किया साफ

cricket news in hindi Rohit Sharma Indian Cricket team ind-vs-aus india vs australia
      
Advertisment