Rohit Sharma: ये क्या कर रहे रोहित शर्मा? फनी वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरल

Rohit Sharma: बेंगलुरु में न्यूजीलैंड के साथ खेले जा रहे टेस्ट मैच में रोहित शर्मा का एक फनी वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.

author-image
Sonam Gupta
New Update
रोहित शर्मा ऋषभ पंत वीडियो वायरल

रोहित शर्मा ऋषभ पंत वीडियो वायरल

Rohit Sharma Viral Video: बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा हैं. इस मैच में सरफराज खान ने शतक लगाकर टीम इंडिया की वापसी कराई है. मगर, इस वक्त सोशल मीडिया पर रोहित शर्मा का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे. 

Advertisment

रोहित शर्मा वीडियो वायरल

रोहित शर्मा अपने गेम के लिए तो मशहूर हैं ही, लेकिन साथ ही वह अपने अलग अंदाज के लिए भी जाने जाते हैं. खुद हिटमैन भी ये बात स्वीकार कर चुके हैं कि वह चीजें भूल जाते हैं. अब बेंगलुरु टेस्ट के दौरान कुछ ऐसा देखने को मिला, जब रोहित मैदान पर जाने का रास्ता ही भूल गए. 

दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में रोहित शर्मा साइड स्क्रीन के पीछे से संकरे से रास्ते से होते हुए मैदान पर जाते हुए नजर आ रहे हैं. तभी ऋषभ पंत पीछे से आते हैं और हिटमैन को बताते हैं कि ये रास्ता गलत है, मगर रोहित उनकी सुनते नहीं हैं और आगे चलते जाते हैं.

भारतीय टीम कर रही है वापसी

भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है. टीम इंडिया पहली पारी में 46 के स्कोर पर ही ऑलआउट हो गई थी. वहीं, कीवी टीम ने पहली पारी में 402 रन बनाए और 356 रनों की बढ़त हासिल कर ली थी. लेकिन, अब सेशन दर सेशन टीम इंडिया इस मैच में वापसी कर रही है. 

चौथे दिन लंच तक भारत का स्कोर 344/3 रनों पर पहुंच गया है. अभी भी भारत के हाथ में 7 विकेट हैं और एक बड़े स्कोर को बोर्ड पर लगाकर कीवी टीम को मुश्किल लक्ष्य देना चाहेगी.

ये भी पढ़ें: IND vs NZ: बेंगलुरु में सरफराज खान ने लगाया पहला टेस्ट शतक, न्यूजीलैंड को बैकफुट पर धकेला

ये भी पढ़ें: IND vs NZ: बीच मैच में हुआ हाईवोल्टेज ड्रामा, पंत की वजह से रन आउट होते होते बचे सरफराज

Rohit Sharma
      
Advertisment