/newsnation/media/media_files/2024/10/19/V0PCnXIgNpDNdUzTzbcg.jpg)
रोहित शर्मा ऋषभ पंत वीडियो वायरल
Rohit Sharma Viral Video: बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा हैं. इस मैच में सरफराज खान ने शतक लगाकर टीम इंडिया की वापसी कराई है. मगर, इस वक्त सोशल मीडिया पर रोहित शर्मा का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे.
रोहित शर्मा वीडियो वायरल
रोहित शर्मा अपने गेम के लिए तो मशहूर हैं ही, लेकिन साथ ही वह अपने अलग अंदाज के लिए भी जाने जाते हैं. खुद हिटमैन भी ये बात स्वीकार कर चुके हैं कि वह चीजें भूल जाते हैं. अब बेंगलुरु टेस्ट के दौरान कुछ ऐसा देखने को मिला, जब रोहित मैदान पर जाने का रास्ता ही भूल गए.
I exclusively captured Rohit Sharma being Rohit Sharma😂❤️
— Sunil Joshi (@cricket_joshi) October 17, 2024
He chose to go in the narrow and wire messed path, when there is a clear path to walk. Rishabh Pant was also confused 😂#RohitSharma𓃵#RishabhPant#INDvNZ#INDvsNZpic.twitter.com/cdtXkNTHN8
दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में रोहित शर्मा साइड स्क्रीन के पीछे से संकरे से रास्ते से होते हुए मैदान पर जाते हुए नजर आ रहे हैं. तभी ऋषभ पंत पीछे से आते हैं और हिटमैन को बताते हैं कि ये रास्ता गलत है, मगर रोहित उनकी सुनते नहीं हैं और आगे चलते जाते हैं.
भारतीय टीम कर रही है वापसी
भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है. टीम इंडिया पहली पारी में 46 के स्कोर पर ही ऑलआउट हो गई थी. वहीं, कीवी टीम ने पहली पारी में 402 रन बनाए और 356 रनों की बढ़त हासिल कर ली थी. लेकिन, अब सेशन दर सेशन टीम इंडिया इस मैच में वापसी कर रही है.
चौथे दिन लंच तक भारत का स्कोर 344/3 रनों पर पहुंच गया है. अभी भी भारत के हाथ में 7 विकेट हैं और एक बड़े स्कोर को बोर्ड पर लगाकर कीवी टीम को मुश्किल लक्ष्य देना चाहेगी.
ये भी पढ़ें:IND vs NZ: बेंगलुरु में सरफराज खान ने लगाया पहला टेस्ट शतक, न्यूजीलैंड को बैकफुट पर धकेला
ये भी पढ़ें:IND vs NZ: बीच मैच में हुआ हाईवोल्टेज ड्रामा, पंत की वजह से रन आउट होते होते बचे सरफराज