/newsnation/media/media_files/2025/02/14/JVaK47wDryC9YAmIJJqn.jpg)
WPL 2025 RCB Photograph: (social media)
WPL 2025: वुमेन्स प्रीमियर लीग 2025 का पहला मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात जायंट्स के बीच खेला गया. इस मैच में ऐसा लगा मानों पिछले सीजन स्मृति मंधाना की टीम ने जड़ा छोड़ा था, खेल वहीं से शुरू किया और एक शानदार जीत दर्ज की. इस मैच में RCB की हीरो रहीं रिचा घोष और कनिका अहूजा, जिन्होंने नाबाद पारियां खेलकर अपनी टीम को जीत की दहलीज के पार पहुंचाया.
गुजरात जायंट्स ने दिया था 202 रनों का लक्ष्य
गुजरात जायंटस के साथ खेले गए मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की कप्तान स्मृति मंधाना ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी. जहां, पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात की टीम ने अच्छी बल्लेबाजी की और 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर बोर्ड पर 201 रन लगाए.
गुजरात की ओर से कप्तान अश्ले गार्डनर ने 37 गेंदों पर 79 रनों की तूफानी पारी खेली और अपनी टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई. उनके अलावा बेथ मूनी ने 56 रन की अहम ओपनिंग पारी खेली. इस तरह गुजरात ने 202 रनों का लक्ष्य तय किया.
रिचा और कनिका ने RCB को दिलाई जीत
गुजरात जायंटस के दिए 202 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम को शुरुआत अच्छी नहीं मिल सकी. कप्तान स्मृति मंधाना 9 और डेनियल ब्याट 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं. लेकिन, फिर एलिसा पैरी और राघवी बिश्ट ने मिलकर 86 रनों की साझेदारी बनाई और RCB की मैच में वापसी कराई. राधवी 25(27) रन की पारी खेलकर आउट हुईं. तो वहीं, पैरी 57(34) रन की पारी खेलकर पवेलियन लौटीं.
L̶i̶g̶h̶t̶s̶ Richa and Kanika will guide y̶o̶u̶ us home ✨️
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) February 14, 2025
Cold victory! 🥶#PlayBold#ನಮ್ಮRCB#SheIsBold#WPL2025#GGvRCBpic.twitter.com/WWD9bdGCSe
लेकिन, इसके बाद रिचा घोष ने कमाल की पारी खेली, जिन्हें दूसरे छोर से कनिका अहूजा का पूरा साथ मिला. रिचा ने 27 गेंदों पर 7 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 64 रन की नाबाद पारी खेली. वहीं, कनिका ने 13 गेंदों पर 4 चौकों की मदद से 30 रन बनाए. इस तरह आरसीबी ने 18.3 ओवर में लक्ष्य को हासिल कर लिया और 6 विकेट से जीत दर्ज की.
Intergalactic hit! 🚀#PlayBold#ನಮ್ಮRCB#SheIsBold#WPL2025#GGvRCB
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) February 14, 2025
pic.twitter.com/b6IxX0UcQq
ये भी पढ़ें: IPL vs WPL Prize Money: आईपीएल की प्राइज मनी है 20 करोड़ तो वुमेन्स प्रीमियर लीग जीतने पर मिलते हैं कितने पैसे?