/newsnation/media/media_files/2025/07/15/ravindra-jadeja-clashes-with-england-pacer-brydon-carse-during-ind-vs-eng-day-5-lords-test-2025-07-15-12-04-08.jpg)
ravindra-jadeja-clashes-with-england-pacer-brydon-carse During IND vs ENG day 5 lords test Photograph: (social media)
IND vs ENG: भारत को लॉर्ड्स टेस्ट मैच में इंग्लैंड के हाथों 22 रनों से हार का सामना करना पड़ा. भले ही इस मैच में भारत को हार मिली हो, लेकिन रवींद्र जडेजा भारत के नायक रहे, जिन्होंने टीम को जीत दिलाने के लिए अंत तक जंग लड़ी. आखिर में भी वह नाबाद ही लौटे, मगर वह जीत नहीं दिला सके. मैच का 5वां दिन फुल टेंशन वाला था, तभी एक मौका ऐसा आया, जब इंग्लिश बॉलर ब्रायडन कार्स जडेजा से भिड़ गया, मामला इतना बढ़ गया कि खुद कप्तान बेन स्टोक्स को बीच में आकर दोनों खिलाड़ियों को अलग करना पड़ा था.
LIVE मैच में जडेजा और कार्स भिड़े
भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए लॉर्ड्स टेस्ट का 5वां दिन बेहद रोमांचक रहा. इसी दौरान इंग्लिश तेज गेंदबाज ब्रायडन कार्स और रवींद्र जडेजा आपस में भिड़ते हुए नजर आए. टीम इंडिया की दूसरी पारी का 35वां ओवर इंग्लैंड की तरफ से ब्रायडन कार्स फेंक रहे थे. तभी ओवर की आखिरी बॉल पर जडेजा हल्के हाथों से एक शॉट खेलने के बाद रन के लिए भागे, तभी जब वह अपना पहला रन पूरा कर रहे थे, तभी उनकी टक्कर ब्रायडन कार्स के साथ हुई.
हालांकि, जडेजा ने तब इस बात पर ध्यान ना देते हुए 22 गज की पट्टी पर भागकर अपने 2 रन पूरे किए. मगर, इसके बाद कार्स बहस करने लगे, जिसका जवाब जडेजा ने भी उन्हीं के अंदाज में दिया. दोनों की बहस इतनी बढ़ गई कि खुद कप्तान बेन स्टोक्स को आकर दोनों को दूर करना और मामला शांत कराना पड़ा.
Clash between JADEJA & CARSE at the lords test day 5.#INDvsENGTest#LordsTestpic.twitter.com/pRIEBFClH9
— 269 | Ee Sala Cup Namdu (@kohlisphere_) July 14, 2025
रवींद्र जडेजा ने किया बेहतरीन प्रदर्शन
रविंद्र जडेजा भले ही भारत को लॉर्ड्स टेस्ट में जीत ना दिला पाए हो, लेकिन उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड बना लिया. इस मैच में जडेजा ने पहली पारी में 72 रनों की पारी खेली. वहीं दूसरी पारी में वह 61 रन बनाकर नाबाद रहे. इसके साथ ही लॉर्ड्स में जडेजा 1952 के बाद के दूसरे ऐसे खिलाड़ी रहे, जिन्होंने टेस्ट मैच की दोनों पारियों में फिफ्टी प्लस स्कोर लगाने का कारनामा किया. लॉर्ड्स में 52 साल पहले टीम इंडिया के लिए ये कारनामा वीनू मांकड़ ने किया था.
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: मोहम्मद सिराज कैसे हुए थे आउट, खूब वायरल हो रहा उनके विकेट का वीडियो, आपने देखा या नहीं
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: लॉर्ड्स टेस्ट जीतते ही इंग्लैंड के लिए आई बुरी खबर, पूरी सीरीज से बाहर हुआ उनका अहम गेंदबाज