/newsnation/media/media_files/2024/11/01/TwckVL2Cv4nkamfI1FPU.jpg)
Ravindra Jadeja IND vs NZ (Image- Social Media)
Ravindra Jadeja IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में तीसरा टेस्ट खेला जा रहा है. इस मैच में भारतीय टीम की गेंदबाजी शानदार रही है. टीम इंडिया ने कीवी टीम को पहली पारी में 235 रन पर समेट दिया है. इसमें रवींद्र जडेजा की बड़ी भूमिका रही है. जडेजा ने अपनी इस गेंदबाजी से एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम हासिल कर ली है.
जडेजा के नाम दर्ज हुई ये उपलब्धि
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में रवींद्र जडेजा ने बेहतरीन गेंदबाजी की और कीवी बल्लेबाजों को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया. जडेजा ने 22 ओवर में 65 रन देकर 5 विकेट लिए. टेस्ट मैचों में 14 वीं बार उन्होंने 5 विकेट लिया है. इस प्रदर्शन के दौरान जडेजा टेस्ट क्रिकेट में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले 5 वें गेंदबाज बन गए. जडेजा के अब 77 मैचों की 145 पारियों में 314 विकेट हो गए हैं.
जडेजा से आगे ये गेंदबाज
टेस्ट क्रिकेट में जडेजा से ज्यादा विकेट लेने वाले 4 भारतीय गेंदबाज अनिल कुंबले, आर अश्विन, कपिल देव, हरभजन सिंह हैं. कुंबले ने 132 मैच में 619, अश्विन ने 105 मैच में 533, कपिल देव ने 131 मैच में 434 और हरभजन सिंह ने 103 मैच में 417 विकेट लिए हैं.
मिचेल और यंग की शानदार पारी
न्यूजीलैंड के लिए डेरिल मिचेल और विल यंग ने शानदार बल्लेबाजी की. अगर इन दोनों बल्लेबाजों का अर्धशतक न आया होता तो फिर कीवी टीम 150 के अंदर सिमट सकती थी. विल यंग ने 138 गेंद में 4 चौके और 2 छक्के लगाते हुए 71 और डेरिल मिचेल ने 129 गेंद में 3 चौके और 3 छक्के लगाते हुए 82 रन बनाए. भारत के लिए जडेजा के 5 विकेट के अलावा वाशिंगटन सुंदर ने 18.4 ओवर में 81 रन देकर 4 विकेट लिए. 1 विकेट आकाशदीप को मिला.
ये भी पढ़ें- IPL 2025: विराट कोहली की कप्तानी पर खतरा, RCB मैनेजमेंट के बयान से बढ़ा सस्पेंस