IPL 2025: रिटेंशन के बाद पर्स में बचे सिर्फ 45 करोड़, ऑक्शन में फूंक-फूंक कर रखना होगा कदम, नहीं तो कमजोर रह जाएगी ये टीम

IPL 2025: आईपीएल 2025 के लिए खिलाड़ियों की रिटेंशन लिस्ट आ गई है. लिस्ट आने के बाद अब ये तय हो गया है कि किस टीम के पर्स में कितनी रकम है और ऑक्शन में वे कितनी बड़ी रिस्क ले सकते हैं.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
mumbai indians

IPL 2025 mega auction (Image- Social Media)

IPL 2025 mega auction:  इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के लिए सभी 10 टीमों ने रिटेंशन लिस्ट जारी कर दी है. रिटेंशन लिस्ट के साथ ही ये भी स्पष्ट हो गया है कि कौन सी टीम कितने रुपये के साथ नीलामी में उतरेगी. पंजाब किंग्स सर्वाधिक 112 करोड़ रुपये लेकर ऑक्शन में उतरेगी वहीं एक ऐसी भी टीम है जिसके बाद खिलाड़ियों को रिटेन करने के बाद सिर्फ 45 करोड़ रुपये बचे हैं. इतनी कम राशि में ऑक्शन में इस टीम के लिए मुश्किल होने वाली है.

Advertisment

इस टीम के पास सिर्फ 45 करोड़ 

आईपीएल 2025 की रिटेंशन लिस्ट जारी करने के बाद मुंबई इंडियंस के पास सिर्फ 45 करोड़ रुपये बचे हैं. एमआई ने जसप्रीत बुमराह को 18 करोड़, हार्दिक पांड्या और सूर्यकुमार यादव को 16.35 -16.35 करोड़, रोहित शर्मा को 16.30 करोड़ और तिलक वर्मा को 8 करोड़ में रिटेन किया है. इन 5 खिलाड़ियों को रिटेन करने में टीम ने 75 करोड़ खर्च कर दिए. अब मुंबई इंडियंस के पास सिर्फ 45  करोड़ रुपये बचे हैं. बता दें कि बीसीसीआई ने पर्स वैल्यू 120 करोड़ ही तय की है. 

ऑक्शन में आएगी मुश्किल

एमआई के पास फिलहाल ओपनर के रुप में रोहित शर्मा, मीडिल ऑर्डर बल्लेबाज के रुप में सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा, ऑलराउंडर के रुप में हार्दिक पांड्या और तेज गेंदबाज के रुप में सिर्फ जसप्रीत बुमराह हैं. टीम को मजबूत बनाने के लिए ऑक्शन में मुंबई को 2 विकेटकीपर, कम से कम 2 स्पिनर, 3 तेज गेंदबाज, 2 ओपनर, मीडिल ऑर्डर बल्लेबाज और ऑलराउंडर चाहिए. खिलाड़ी ऐसे चाहिए जो टीम को खिताबी की रेस में शामिल कर सके. ऐसे खिलाड़ियों को खरीदने के लिए टीम के पास बचे 45 करोड़ रुपये कम पड़ सकते हैं. 

वापसी की राह देख रही टीम

मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल 2024 भूलने वाला सीजन रहा था. मुंबई पिछले सीजन में रणनीतिक रुप से कमजोर रही थी जिसका असर उनके प्रदर्शन पर भी पड़ा. रोहित शर्मा की जगह हार्दिक पांड्यी की कप्तानी में उतरी मुंबई को आलोचना का सामना करना पड़ा था. टीम में ग्रुपबाजी की खबरें भी आई थी जिसका असर प्रदर्शन पर पड़ा था और टीम प्वाइंट टेबल में सबसे नीचे रही थी. अगले सीजन से पहले एमआई अपनी गलतियों को सुधार रही है. टीम के सभी 4 बड़े खिलाड़ियों को रिटेन करने के साथ ही तिलक वर्मा को भी रिटेन किया गया है. कोचिंग स्टाफ में भी बदलाव हुआ है. इन बदलावों का असर सकारात्मक हो सकता है लेकिन ऑक्शन में सिर्फ 45 करोड़ में कैसे एक मजबूत टीम का निर्माण एमआई करेगी ये उसके लिए एक बड़ी चुनौती होगी.   

ये भी पढ़ें-  IPL 2025: मेगा ऑक्शन में बाएं हाथ के इस घातक गेंदबाज पर जोर लगाएगी मुंबई इंडियंस, रोहित-हार्दिक-सूर्या से है खास कनेक्शन

ये भी पढ़ें-  IPL 2025: रोहित और कोहली नहीं बल्कि इस खिलाड़ी ने अपनी कीमत से चौंकाया, 23 करोड़ में SRH ने किया रिटेन

ये भी पढ़ें-  IPL 2025: LSG ने इस वजह से किया केएल राहुल को रिलीज, सामने आई हैरान करने वाली वजह

IPL 2025 mega auction ipl IPL 2025 ipl-news-in-hindi indian premier league mumbai-indians
      
Advertisment