Ravi Ashwin: एयरपोर्ट से लेकर घर तक, रिटायरमेंट के बाद घर लौटे अश्विन का हुआ जोरदार स्वागत, देखें VIDEO

Ravi Ashwin: भारतीय दिग्गज रविचंद्रन अश्विन ने 18 दिसंबर को रिटायरमेंट लिया और अगले ही दिन वह ऑस्ट्रेलिया से भारत लौट आए. जहां, उनका जोरों-शोरों से स्वागत हुआ.

author-image
Sonam Gupta
New Update
Ravi Ashwin

Ravi Ashwin

Ravi Ashwin: भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने 18 दिसंबर को संन्यास लेकर सभी को चौंका दिया. उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा और अगले ही दिन ऑस्ट्रेलिया से भारत लौट आए. 19 दिसंबर को जब अश्विन घर वापस आए, तो उनका जोरदार स्वागत हुआ. एयरपोर्ट से लेकर उनके घर तक उन्हें शानदार वेलकम मिला.

Advertisment

Ravi Ashwin का हुआ स्वागत

भारतीय क्रिकेटर रविचंद्रन अश्विन ने 19 दिसंबर को ऑस्ट्रेलिया से लौट आए हैं. वह जैसे ही सुबह अपने होमटाउन यानी चेन्नई एयरपोर्ट से बाहर निकले तो वहां पहले से ही मीडिया और फैंस की भीड़ उनका इंतजार कर रही थी, इसके अलावा अश्विन का परिवार भी उन्हें लेने के लिए पहुंचा था.

इस दौरान अश्विन ने फोटो लेने से मना कर दिया. वहीं घर पहुंचने पर उनका ट्रेडिशनल तरीके से स्वागत किया गया, जिसमें अश्विन को माला पहनाई गई. इस दौरान पर कई और लोग भी मौजूद थे. अश्विन सभी का धन्यवाद करते हुए सीधे  घर के अंदर चले गए.

रिटायरमेंट स्पीच से अश्विन ने किया क्लीयर

रविचंद्रन अश्विन ने IPL 2025 में खेलने को लेकर भले ही कुछ ना कहा हो, लेकिन यदि आप उनकी रिटायरमेंट स्पीच को गौर से सुनेंगे तो पता चलेगा की उन्होंने आईपीएल से संन्यास नहीं लिया है. 

दिग्गज खिलाड़ी ने अपनी रिटायरमेंट स्पीच में कहा, 'भारत और इंटरनेशनल क्रिकेट में यह मेरा आखिरी दिन हैं. बहुत से लोग हैं जिनको मैं धन्यवाद कहना चाहता हूं, जिन्होंने मेरे सफर में मेरा साथ दिया।.मैं रोहित शर्मा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा को भी शुक्रिया कहना चाहता हूं, जिनके साथ मैंने लंबे समय तक टीम इंडिया के लिए क्रिकेट खेला.'

अश्विन के पिता ने दिया विवादित बयान

रविचंद्रन अश्विन के पिता ने बेटे के रिटायरमेंट पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने बातों-बातों में बताया है कि उनके बेटे ने ये फैसला अपमान की वजह से लिया होगा. उन्होंने कहा, ‘मुझे भी संन्यास के बारे में आखिरी मिनट में इस बारे में पता चला. उसके दिमाग में क्या चल रहा था मुझे मालूम नहीं है. उसने बस ऐलान कर दिया. रिटायर होना उनका फैसला था और मैं उसमें दखल भी नहीं दूंगा लेकिन जिस तरह से उन्होंने रिटायरमेंट लिया, उसकी कई वजह हो सकती हैं. ये अश्विन ही जानते हैं, मुमकिन है कि बेइज्जती इसकी वजह हो.’

ये भी पढ़ें: IPL 2025: रिटायरमेंट के बाद आईपीएल 2025 खेलेंगे या नहीं रविचंद्रन अश्विन? यहां जानिए सच्चाई

india vs australia sports news in hindi Ravi Ashwin ind-vs-aus
      
Advertisment