R Ashwin: ड्रेसिंग रूम में अश्विन की स्पीच सुनकर भावुक हुए रोहित और कोहली, BCCI ने शेयर किया वीडियो

R Ashwin: बीसीसीआई ने सोशल मीडिया के जरिए एक वीडियो शेयर किया, जिसमें संन्यास ले चुके रविचंद्रन अश्विन फाइनल स्पीच देते हुए नजर आए. अश्विन की इस स्पीच ने विराट कोगली को इमोशनल कर दिया.

author-image
Roshni Singh
एडिट
New Update
R Ashwin Rohit Sharma Virat Kohli

ड्रेसिंग रूम में अश्विन की स्पीच सुनकर भावुक हुए रोहित और कोहली (Social Media)

Virat-Rohit Emotional on Ravichandran Ashwin Speech: रविचंद्रन अश्विन ने भारत-ऑस्ट्रेलिया गाबा टेस्ट के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया. भारतीय स्टार स्पिनर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए अपने रिटायरमेंट का ऐलान किया था. अब बीसीसीआई ने सोशल मीडिया एक्स पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें अश्विन ने टीम इंडिया की ड्रेसिंग रूम में अपनी फाइनल स्पीच दी. इस स्पीच के दौरान विराट कोहली और रोहित इमोशनल नजर आएं.

Advertisment

BCCI द्वारा शेयर किए वीडियो में देखा जा सकता है कि अश्विन ड्रेसिंग रूम की तरफ जाते वक्त तमाम खिलाड़ियों से मिलते हैं. इस दौरान ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस और स्टार स्पिनर नाथन लियोन भी अश्विन से मिलने आते हैं. कमिंस अश्विन को साइन की हुई ऑस्ट्रेलिया की जर्सी गिफ्ट करते हैं. फिर वो सभी खिलाड़ियों और स्टाफ मेंबर से मिलते हुए अश्विन ड्रेसिंग रूम में पहुंचते हैं. 

इमोशनल हुए विराट और रोहित

टीम इंडिया की ड्रेसिंग रूम में पहुंचने के बाद अश्विन अपनी फाइनल स्पीच देते हैं. स्पीच के बीच में कैमरा विराट कोहली और रोहित शर्मा की ओर जाता, जहां दोनों काफी इमोशनल दिखाई देते हैं. अश्विन ने स्पीच की शुरुआत करते हुए कहा, "टीम हडल में बोलना आसान होता है. यह मेरे लिए बहुत भावुक पल है. ऐसा लग रहा कि 2011-12 में आया. मेरा पहला ऑस्ट्रेलिया दौरा. मैंने ट्रांजिशन देखा. राहुल भाई गए, सचिन पाजी गए, लेकिन मेरा यकीन करिए सभी वक्त आता है और आज मेरा वक्त था." उससे पहले भी प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए जाते वक्त रोहित इमोशनल नजर आएं. 

आर अश्विन का करियर

अश्विन का इंटरनेशनल करियर शानदार रहा है. वो भारत के दूसरे सबसे सफल गेंदबाज रहे. उनके तीनों ही फॉर्मेट में कुल 765 विकेट हैं. साल 2010 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट डेब्यू करने वाले अश्विन ने 106 टेस्ट, 116 वनडे और 65 टी 20 मैच खेले हैं. टेस्ट में 37 बार 5 विकेट लेते हुए कुल 537 विकेट, वनडे में 156 और टी 20 में 72 विकेट उनके नाम हैं. टेस्ट में बतौर बल्लेबाज भी उनका रिकॉर्ड शानदार रहा है और 6 शतक, 14 अर्धशतक लगाते हुए 3503 रन बनाए हैं.

यह भी पढ़ें:  Rohit Sharma: 'तुम लोग मरवाओगे मुझे यार', अश्विन के संन्यास पर रोहित शर्मा का जवाब सुनकर नहीं रुकेगी हंसी, देखें वीडियो

Virat Kohli Rohit Sharma R Ashwin Ravichandran Ashwin Retirement
      
      
Advertisment