Prithvi Shaw: फॉर्म में लौटे पृथ्वी शॉ, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में 226 की स्ट्राइक रेट से गेंदबाजों पर टूटे

Prithvi Shaw: लंबे समय से खराब फॉर्म में चल रहे पृथ्वी शॉ आखिरकार फॉर्म में लौट आए हैं. मुश्ताक अली ट्रॉफी में 226 से उपर की स्ट्राइक रेट से उन्होंने रन बनाए हैं.

author-image
Pankaj Kumar
एडिट
New Update
Prithvi Shaw

Prithvi Shaw (Image- Social Media)

Prithvi Shaw: लंबे समय से खराब फॉर्म और फिटनेस से गुजर रहे और आईपीएल में अनसोल्ड रहे पृथ्वी शॉ फॉर्म में लौट आए हैं.  सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मुंबई के लिए खेल रहे शॉ ने आंध्रप्रदेश के खिलाफ 226 से ऊपर की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए फॉर्म में लौटने के संकेत दिए हैं . 

Advertisment

226 से ऊपर की स्ट्राइक रेट से ठोके रन

पृथ्वी शॉ अजिंक्य रहाणे के साथ पारी की शुरूआत करने उतरे थे. रहाणे और शॉ दोनों ने तूफानी शुरुआत की. शुरुआत में शॉ ज्यादा आक्रामक रहे और सिर्फ 15 गेंद में 34 रन की पारी खेली. इस पारी में उन्होंने 4 चौके और 2 छक्के लगाए.  ये पारी बड़ी नहीं थी लेकिन आउट ऑफ फॉर्म चल रहे पृथ्वी के आत्मविश्वास को बढ़ाने के लिए ये पारी काफी अहम है. अगर शॉ ऐसे ही खेलते रहे तो आने वाले समय में वे आईपीएल में किसी खिलाड़ी की रिप्लेसमेंट के रुप में नजर आ सकते हैं. 

चल रहा बुरा दौर 

पृथ्वी शॉ ने महज 18 साल में भारत  के लिए टेस्ट में डेब्यू किया था और पहली पारी में शतक लगाया था. तब उनकी तुलना सचिन, लारा और सहवाग जैसे दिग्गजों से की गई थी लेकिन पहले मौके कम मिले और अब उनकी फॉर्म में ऐसी गिरावट आई है कि टीम इंडिया के बाद वे मुंबई की रणजी टीम से भी बाहर कर दिए गए हैं. मेगा ऑक्शन में भी किसी टीम ने उन्हें नहीं खरीदा. 

मुंबई की बड़ी जीत 

आंध्र प्रदेश ने पहले खेलते हुए केएस भरत के 53 गेंद पर 4 छक्के और 8 चौके की मदद से बनाए नाबाद 93 रन,  अश्विन हेबर ने 52 और रिकी भूई ने 31 गेंद में 68 रन के दम पर 4 विकेट पर 229 रन बनाए थे. मुंबई ने रहाणे के 95 रन की विस्फोटक पारी के दम पर 230 के लक्ष्य को 19.3 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 233 रन बनाकर हासिल कर लिया. पृथ्वी शॉ के 34 के अलावा, श्रेयस अय्यर ने 11 गेंद पर 25, शिवम दुबे ने 18 गेंद पर 34 और सूर्यांश शेड्गे ने मात्र 8 गेंदों पर 30 रन की नाबाद पारी खेली.

ये भी पढ़ें -   IPL 2025: 10 लाख से 18 करोड़, IPL ने बदली इस खिलाड़ी की किस्मत, बना टीम का सबसे महंगा क्रिकेटर

ये भी पढ़ें-   IPL 2025: मिचेल स्टार्क के अलावा DC के पास है एक और खूंखार तेज गेंदबाज, कीमत 10.75 करोड़, डेथ ओवर में बुमराह से भी

 

 

Prithvi Shaw syed mushtaq ali trophy
      
Advertisment