Prithvi Shaw: भारतीय क्रिकेटर पृथ्वी शॉ अपने करियर के बुरे दौर से गुजर रहे हैं. कहां, जब उन्होंने क्रिकेट में कदम रखा था, तो उनकी तुलना तमाम दिग्गजों से होती थी. मगर, आज ऐसा वक्त आ चुका है कि उन्हें घरेलू टीम में भी नहीं चुना गया है. जी हां, विजय हजारे के लिए चुनी गई मुंबई की टीम में पृथ्वी शॉ का नाम नहीं है. इस अनदेखी के बाद शॉ सोशल मीडिया पर भगवान से गुहार लगाते नजर आए.
Prithvi Shaw ने क्या लिखा?
पृथ्वी शॉ को अपकमिंग विजय हजारे ट्रॉफी के लिए चुनी गई मुंबई की टीम में नहीं चुना गया है. इससे पहले उन्हें सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए चुना गया था, लेकिन वहां वह कुछ खास नहीं कर सके. नतीजन, अब वह टीम से बाहर हो गए हैं. ड्रॉप होने के बाद Prithvi Shaw ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर करते हुए दिल की बात कही.
उन्होंने लिखा- ‘बताओ भगवान, मुझे और क्या क्या देखना होगा. 65 पारी, 55.7 की औसत और 126 की स्ट्राइक रेट के साथ 3399 रन,फिर भी मैं उतना अच्छा नहीं हूं… बावजूद इसके मुझे आप पर विश्वास रहेगा.उम्मीद करता हूं कि लोग मुझ पर अब भी विश्वास बनाए रखेंगे..मुझे विश्वास है कि मैं वापसी करूंगा..ओम साईं राम.’
ये भी पढ़ें: IPL Record: ये हैं आईपीएल में सबसे ज्यादा सिक्स लगाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज, लिस्ट में 2 विदेशी शामिल
श्रेयस अय्यर ने कही थी अहम बात
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी जीतने के बाद मुंबई के कप्तान श्रेयस अय्यर ने पृथ्वी शॉ को लेकर प्रतिक्रिया दी थी. उन्होंने कहा था कि शॉ काफी टैलेंटेड हैं, लेकिन उन्हें डिसिप्लिन में काम करना होगा. इतना ही नहीं कुछ वक्त पहले खबर आई थी की शॉ को उनके इनडिसिप्लिन के चलते ही टीम से बाहर किया गया था. बताया गया था की वह प्रैक्टिस के लिए वक्त पर नहीं आते थे. हालांकि, फिर उन्हें वापस टीम में शामिल कर लिया गया था.
जीत के बाद कप्तान श्रेयस ने कहा था, 'मुझे लगता है कि वह (पृथ्वी शॉ) प्रतिभा का धनी है. उसके पास वो टैलेंट जो किसी दूसरे के पास नहीं है. बस उसे अनुशासन पर काम करना होगा. अगर वो ऐसा करने में सफल रहा तो वह उंचाइयों पर पहुंच जाएगा.'
ये भी पढ़ें: IPL 2025: रिटायरमेंट के बाद आईपीएल 2025 खेलेंगे या नहीं रविचंद्रन अश्विन? यहां जानिए सच्चाई