Pat Cummins: 'भारत जो चाहे वो', सिराज और हेड की हरकत पर पैट कमिंस ने किया रिएक्ट

Pat Cummins: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए एडिलेड टेस्ट मैच में मोहम्मद सिराज और ट्रेविस हेड के बीच हुई गर्मागर्मी पर पैट कमिंस का बयान काफी वायरल हो रहा है.

author-image
Sonam Gupta
New Update
पैट कमिंस मोहम्मद सिराज ट्रेविस हेड

Pat Cummins

Pat Cummins: एडिलेड में भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और कंगारू बल्लेबाज ट्रेविस हेड के बीच गर्मागर्मी हुई थी. इसपर ICC ने भी एक्शन लिया और दोनों ही खिलाड़ियों को सजा दी. इस वाक्ये पर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस का बयान इस वक्त काफी वायरल हो रहा है. तो आइए आपको बताते हैं कि कमिंस ने इसपर क्या-क्या कहा...

Advertisment

Pat Cummins ने क्या कहा?

पैट कमिंस एक सुलझे हुए कप्तान हैं. उन्होंने दूसरा टेस्ट मैच जीतने के बाद अपनी टीम की खूब तारीफ की थी. लेकिन, अब उनका एक बयान काफी वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने मोहम्मद सिराज और ट्रेविस हेड की हरकत पर प्रतिक्रिया दी थी. 

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने कहा, "मैं सच कहूं तो भारत जो चाहे वह कर सकता है. मुझे चिंता अपनी टीम की है और मेरा मानना है कि हमारे प्लेयर्स का व्यवहार एडिलेड टेस्ट के दौरान बहुत बढ़िया रहा. ट्रेविस हेड टीम के उपकप्तान हैं, बहुत अनुभवी हैं और अपना पक्ष खुद रखने में सक्षम हैं."

ICC ने दी सजा

मैच रैफरी ने भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को आचार संहिता के नियम 2.5 के उल्लंघन का दोषी पाया. इसके तहत "अभद्र भाषा, क्रिया या ऐसी हरकत है, जो बल्लेबाज के आउट होने पर उसे आक्रामक प्रतिक्रिया देने के लिए उत्तेजित कर सकती है." इसके चलते रैफरी ने सिराज पर मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया है. 

कंगारू बल्लेबाज ट्रेविस हेड को 2.13 नियम तोड़ने का दोषी पाया गया. इसके लिए मैच रैफरी ने लेफ्टी बल्लेबाज को सिर्फ फटकार लगाई, लेकिन हेड के डिसिप्लीन रिकॉर्ड में एक डिमेरिट अंक जोड़ा गया है.

क्या है पूरा मामला?

एडिलेड टेस्ट मैच के दौरान तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और ट्रेविस हेड के बीच तीखी नोकझोंक हुई थी. ये घटना 82वें ओवर में हुई थी, जब सिराज ने हेड को आउट करने के बाद स्टैंड की ओर आक्रामक तरीके से इशारा करते हुए हेड को विदाई दी थी. मगर, ये विदाई हेड को कुछ खास पसंद नहीं आई और उन्होंने भी सिराज से कुछ कहा और फिर मैदान से बाहर चले गए. उस वक्त तो ऐसा लगा कि ये मामला मैदान पर ही खत्म हो गया, लेकिन बाद में पता चला कि ऐसा नहीं है.

ये भी पढ़ें: IPL 2025: क्रुणाल पांड्या का कप्तान बनना होगा RCB के लिए फायदे का सौदा, एक नहीं बल्कि 3 हैं वजह

ये भी पढ़ें: IPL Record: कौन है आईपीएल में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाला कप्तान? टॉप-5 में शामिल एक विदेशी नाम

cricket news in hindi sports news in hindi Pat Cummins Mohammed Siraj पैट कमिंस मोहम्मद सिराज
      
Advertisment