New Update
/newsnation/media/media_files/2024/10/19/O0511zxPLVGDMqo26IhO.jpg)
Natasa Stankovic Viral Video
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Natasa Stankovic Viral Video
Natasa Stankovic Viral Video: भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या की एक्स वाइफ नताशा स्टेनकोविक सुर्खियों में बनीं रहती हैं. कभी वो किसी के साथ स्पॉट होती हैं, तो कभी लुक से सबको अट्रैक्ट करती हैं. मगर, अब नताशा एक ऐसी ड्रेस में नजर आई हैं, जिसके लिए सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है.
नताशा स्टेनकोविक वैसे तो इन दिनों खबरों में बनी ही रहती हैं. मगर, अब उनका एक लुक सोशल मीडिया का पारा बढ़ा रहा है. ट्रांसपेरेंट टॉप के साथ स्कर्ट पहनकर एक ब्यूटी इवेंट में पहुंचीं. ब्लैक ड्रेस में नताशा का यह अंदाज देख हर कोई हैरान रह गया. नताशा के इस ट्रांसपैरेंट टॉप ने उनकी परफेक्ट बॉडी को बड़ी ही खूबसूरती से फ्लॉन्ट किया है.
वहीं ड्रेस में लगे 2 बड़े फूल ड्रेस में चार चांद लगा रहे हैं., जिनके बीच में एक-एक स्टोन भी है. जबकि स्कर्ट डॉल लुक वाली लग रही है. वैसे तो नताशा बेहद हॉट और ब्यूटीफुल दिख रही हैं, मगर कुछ फैंस को उनका ये हॉट अवतार पसंद नहीं आया. जी हां, सोशल मीडिया पर नताशा के वायरल हो रहे इस वीडियो पर अतरंगी कमेंट आ रहे हैं. फैंस उनकी तुलना उर्फी जावेद से करने लगे. एक यूजर ने कमेंट कर लिखा कि उर्फी से इंस्पायर होकर आई है, वहीं एक ने लिखा कि इंस्पायर्ड बाय उर्फी.
हार्दिक पांड्या से तलाक होने के बाद नताशा वापस सर्बिया लौट गई थीं. लेकिन, कुछ वक्त पहले वह भारत लौटी हैं और तब से चर्चा में बनी हुई हैं. हाल ही में नताशा बिग बॉस विनर और डिजिटल क्रिएटर एल्विश यादव के साथ नजर आई थीं, जिसकी वीडियोज ने सभी का ध्यान खींचा था. अफवाहों का बाजार गर्म था कि हार्दिक से तलाक के बाद नताशा एल्विश को डेट कर रही हैं. मगर, फिर क्लीयर हो गया कि दोनों की एक एल्वम आ रही है, जिसके गाने को लेकर दोनों साथ में स्पॉट हुए.
टूटी 4 साल की शादी
हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक ने 2019 में शादी की थी. इसके बाद उनके घर एक बेटे का जन्म हुआ, जिसका नाम अगस्त्या है. हालांकि, फिर दोनों ने पिछले साल लग्जरी स्टाइल में हिंदू और क्रिश्चयन रीति-रिवाजों से शादी की थी. लेकिन, फिर दोनों ने अलग होने का फैसला कर लिया और जुलाई में दोनों ने ही सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अलग होने की खबर शेयर की.
ये भी पढ़ें: Rohit Sharma: ये क्या कर रहे रोहित शर्मा? वीडियो देख अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे आप