/newsnation/media/media_files/2024/12/13/CSQ2GHFUcDJwc6vFNIGZ.jpg)
Ajinkya Rahane
Ajinkya Rahane: सैयद मुश्ताक अली का पहला सेमीफाइनल मैच मुंबई और बडौदा के बीच खेला गया. जहां, मुंबई की टीम ने जीत हासिल कर फाइनल में एंट्री कर ली है. मुंबई की इस जीत का क्रेडिट उनके अनुभवी खिलाड़ी अजिंक्य रहाणे को जाता है, जिन्होंने 98 रनों की आतिशी पारी खेल अपनी टीम को खिताबी मुकाबले तक पहुंचाया है. भले ही वह शतक से चूक गए हो, लेकिन उनकी ये पारी टीम के काम आई और मुंबई फाइनल में पहुंच गई.
अजिंक्य रहाणे ने खेली 98 रनों की पारी
मुंबई के स्टार बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे ने बडौदा के गेंदबाजों की जिस तरह से पिटाई की है, वह तारीफ के काबिल रहा. रहाणे को इस तरह की विस्फोटक बल्लेबाजी करते कम ही देखा जाता है, मगर आज उन्होंने अपनी टीम को जीत दिलाने के लिए रनों की बारिश की. रहाणे की पारी की बात करें, तो उन्होंने 56 गेंदों पर 175 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 98 रनों की पारी खेली. अपनी इस पारी में उन्होंने 11 चौके और 5 छक्के लगाए.
हालांकि, फैंस सोशल मीडिया पर इस बात का दुख जाहिर कर रहे हैं कि रहाणे शतक से चूक गए. लेकिन, अहम बात ये रही कि उन्होंने अपनी टीम को फाइनल तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई. अपनी इस पारी के साथ ही रहाणे इस सीजन SMAT में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं.
6 विकेट से जीती मुंबई
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के पहले सेमीफाइनल में मुंबई और बडौदा का आमना-सामना हुआ. जहां, टॉस जीतकर मुंबई के कप्तान श्रेयस अय्यर ने गेंदबाजी चुनी. पहले बैटिंग करने आई पांड्या ब्रदर्स की टीम ने 158/7 का स्कोर बनाया. जवाब में मुंबई की टीम ने अजिंक्य रहाणे 98 और श्रेयस अय्यर 46 रनों की पारी की बदौलत लक्ष्य हासिल किया और 6 विकेट से जीत दर्ज कर ली.
15 दिसंबर को होगा फाइनल
मुंबई की टीम ने सैयद मुश्ताक अली फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. अब देखने वाली बात होगी कि फाइनल में पहुंचने वाली दूसरी टीम दिल्ली होती है या मध्य प्रदेश. आपको बता दें, टूर्नामेंट का फाइनल मैच 15 दिसंबर को खेला जाएगा.
ये भी पढ़ें: IND vs AUS: गाबा स्टेडियम में आखिरी बार टेस्ट मैच खेलने वाली है टीम इंडिया, वजह है बड़ी