/newsnation/media/media_files/2025/07/14/mohammed-siraj-fined-15-percent-of-match-fees-for-his-celebration-after-ben-duckett-wicket-during-ind-vs-eng-lords-test-2025-07-14-13-02-16.jpg)
mohammed Siraj fined 15 percent of match fees for his celebration after ben Duckett wicket during ind vs eng lords test Photograph: (social media)
IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे लॉर्ड्स टेस्ट में काफी गर्मा-गर्मी देखने को मिल रही है. दोनों ही टीमों के खिलाड़ी अपनी-अपनी टीम को जीत दिलाने के लिए स्लेजिंग करते दिख रहे हैं. वहीं, इस बीच आईसीसी ने भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज पर जुर्माना ठोक दिया और उनकी मैच फीस का 15% फाइन के रूप में कटेगा.
मोहम्मद सिराज पर क्यों लगा जुर्माना?
लॉर्ड्स टेस्ट में दोनों टीमों के बीच काफी हीट है. कभी इंग्लिश टीम लगातार स्लेजिंग, विपक्षी खिलाड़ियों के साथ तकरार, माइंड गेम्स और तो और अपशब्दों का भी इस्तेमाल हो रहा है. मगर, इन सबके बीच भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज पर जुर्माना लगाया गया है, क्योंकि उन्होंने अग्रैशन की सारी हदें पार कर दी थीं.
लॉर्ड्स टेस्ट के चौथे दिन जब मोहम्मद सिराज ने बेन डकेट को आउट किया, तो 'फायरिंग सेंडऑफ' दिया, लेकिन ऐसा करते हुए वह डकेट के काफी करीब आ गए और कंधे से कंधा मिला दिया. ये देखकर तुरंत अंपायर बीच में आ गए और इस हीट को यहीं खत्म कर दिया. लेकिन, इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज एलिस्टर कुक ने सिराज की इस हरकत की आलोचना की और कहा कि क्रिकेट के खेल में इस तरह का सेलिब्रेशन यानि खिलाड़ियों को शारीरिक संपर्क में नहीं आना चाहिए.
सिराज पर लगा जुर्माना
IND vs ENG के बीच खेले जा रहे लॉर्ड्स टेस्ट मैच में बेन डकेट के साथ की हरकत के लिए मोहम्मद सिराज को आईसीसी ने सजा सुनाई है. ICC की आचार संहिता के उल्लंघन के लिए उनपर मैच फीस का 15% जुर्माना लगाया गया है. इसके अंतर्गत “बल्लेबाज को आउट करने के बाद अनुचित भाषा का प्रयोग करना” या असहमति प्रकट करना का दोषी पाया गया हो. सिराज ने जुर्माना स्वीकार कर लिया है और अब कोई औपचारिक सुनवाई नहीं होगी.
सिराज के कितने पैसे कटेंगे?
ICC ने मोहम्मद सिराज पर 15% मैच फीस का जुर्माना लगाया. सवाल उठता है कि ये जुर्माना कितना होगा? बीसीसीआई अपने खिलाड़ियों को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से अलग मैच फीस भी देती है. मोहम्मद सिराज की एक टेस्ट मैच की फीस 15 लाख रुपये है. ऐसे में यदि आईसीसी 15% पैसे काटती है, तो उनके 2.25 लाख रुपये कटेंगे.
ये भी पढ़ें: हमेशा टीम इंडिया की कमी गिनाने वाला इंग्लिश दिग्गज भी हुआ सिराज का फैन, कहा-'उसका टीम में होना बेहतरीन है'