T20 के बाद पड़ोसी देश में शुरु हो रही T10 सुपर लीग, यहां देखें पूरी डिटेल

Lanka T10 Super league: श्रीलंका में टी 20 लीग यानी लंका प्रीमियर लीग की शुरुआत 2012 में हुई थी. ठीक 12 साल बाद अब इस देश में टी 10 लीग की शुरुआत होने जा रही है.

Lanka T10 Super league: श्रीलंका में टी 20 लीग यानी लंका प्रीमियर लीग की शुरुआत 2012 में हुई थी. ठीक 12 साल बाद अब इस देश में टी 10 लीग की शुरुआत होने जा रही है.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Lanka T10 Super league

T20 के बाद पड़ोसी देश में शुरु हो रही T10 सुपर लीग, यहां जानें पूरी डिटेल (Image- Social Media)

Lanka T10 Super league:  श्रीलंका में टी 20 फॉर्मेट में एलपीएल यानी लंका प्रीमियर लीग खेली जाती है. लीग की शुरुआत 2012 में हुई थी. लगभग 12 साल बाद अब देश में क्रिकेट की एक और रोमांचक लीग शुरु हो रही है. ये लीग 10 ओवर फॉर्मेट की है और इसीलिए इसे लंका टी 10 सुपर लीग कहा जा रहा है. ये प्रथम एडिशन है और इसकी शुरुआत 11 दिसंबर से हो रही है. आईए इस लीग से जुड़ी अहम जानकारी से आपसे साझा करते हैं.  

Advertisment

वेन्यू, समय, टीम  

लंका टी 10 सुपर लीग 11 दिसंबर से लेकर 19 दिसंबर तक 6 टीमों के बीच खेली जाएगी. सभी मैच पेल्लेकल अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम, कैंडी में खेले जाएंगे. 6 टीमें हैं कोलंबो जैगुआर्स, गाले मार्वल्स, हंबनटोटा बांग्ला टाइगर्स,  जाफना टाइटंस, कैंडी बोल्ट्स, नुवारा एलिया किंग्स. 

लीग चरण का फॉर्मेट

सभी 6 टीमों के बीच राउंड रॉबिन फ़ार्मेट में लीग मैच खेला जाएगा. 3 टीम के खिलाफ 1-1 और बाकी 2 टीम के खिलाफ 2-2 मैच सभी टीमें खेलेंगी. इस तरह लीग चरण में एक टीम को 7 मैच खेलने को मिलेंगे. लीग चरण की 4 टॉप टीमें प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई करेंगी. प्लेऑफ आईपीएल की तर्ज पर होगा.

कहां देख सकते हैं?

भारत में फैन कोड, पाकिस्तान में ए स्पोर्ट्स, एआरवाई जैप, अफगानिस्तान में एरियाना टीवी, ऑस्ट्रेलिया में फॉक्स क्रिकेट, यूएसए और कनाडा में स्लिंग टीवी और विलो टीवी पर देखा जा सकता है.

टीम, स्कवॉड 

कोलंबो जैगुआर्स

एंजेलो मैथ्यूज (कप्तान), आजम खान, मथीशा पथिराना, आसिफ अली, अकिला धनंजय, नजीबुल्लाह जादरान, कामिंडु मेंडिस, टाइमल मिल्स, एंजेलो परेरा, अली खान, इसिथा विजेसुंदरा, रमेश मेंडिस, आमिर जमाल, रानूडा सोमराथने, ज्वेल एंड्रयू, असिथा फर्नांडो , दिलशान मदुशंका, गरुका संकेत

गाले मार्वल्स 

महेश तिक्षाना (कप्तान), शाकिब अल हसन, भानुका राजपक्षे, एलेक्स हेल्स, चामिंडु विक्रमसिंघे, आंद्रे फ्लेचर, बिनुरा फर्नांडो, ल्यूक वुड, जेफरी वांडरसे, जहूर खान, संदुन वेराक्कोडी, प्रभात जयसूर्या, केसरिक विलियम्स, डुमिंडु सेवमिना, तदिवानाशे मारुमनी, सदीशा राजपक्षा

हंबनटोटा बांग्ला टाइगर्स 

दासुन शनाका (कप्तान), इफ्तिखार अहमद, कुसल परेरा, हजरतुल्लाह जजई, इसुरु उदाना, करीम जनत, दुशमंथा चमीरा, रिचर्ड ग्लीसन, थारिंडु रथनायके, मोहम्मद शहजाद, धनंजय लक्षण, निशान पेइरिस, सौम्या सरकार, शेवोन डैनियल, ब्रायन बेनेट, सहान अराचिगे , विजयकांत व्यासकांत, चमथ गोमेज़

जाफना किंग्स

वानिंदु हसरंगा (कप्तान), टॉम कोहलर-कैडमोर, कुसल मेंडिस, जॉनसन चार्ल्स, नुवान तुषारा, ड्वेन प्रीटोरियस, चैरिथ असलांका, मोहम्मद आमिर, डुनिथ वेललेज, डेविड विसे, प्रमोद मदुशन, पवन रथनायके, जॉर्ज गार्टन, ट्रैवीन मैथ्यू, केविन विकम

कैंडी बोल्ट्स

थिसारा परेरा (कप्तान), इमाद वसीम, दिनेश चंडीमल, जॉर्ज मुन्से, मिलिंदा सिरिवर्दाना, अमीर हमजा, पथुम निसांका, सईम अयूब, चतुरंगा डी सिल्वा, शाहनवाज दहानी, शेहान जयसूर्या, चमिका गुणसेकरा, चंद्रपॉल हेमराज, दानल हेमानंद, अरिनेश्टो वेझा, सीकुगे प्रसन्ना

नुवारा एलिया किंग्स 

अविष्का फर्नांडो (कप्तान), सौरभ तिवारी, कसुन राजिथा, काइल मेयर्स, दनुष्का गुनाथिलका, ओशाने थॉमस, दुशान हेमंथा, बेनी हॉवेल, लाहिरू मदुसंका, आफताब आलम, निमसारा अथरगल्ला, यशोदा लंका, जुबैरुल्लाह अकबरी, विशेन हल्माबगे, रिवाल्डो क्लार्क, चमिका करुणारत्ने , पुलिंदु परेरा

ये भी पढ़ें-  Shaheen Afridi: शाहीन अफरीदी तीनों फॉर्मेट में 100 से ज्यादा विकेट लेने वाले चौथे गेंदबाज बने, अन्य तीन गेंदबाजों में भारत से कौन?

ये भी पढ़ें-  IPL 2025: मचा देता तहलका, अगर ऑक्शन में आता 22 साल का ये विस्फोटक बल्लेबाज, कीमत जाती 15 करोड़ पार

ये भी पढ़ें-  SA vs PAK: मोहम्मज रिजवान की धीमी बल्लेबाजी ने पहुंचाया नुकसान, साउथ अफ्रीका से पहला टी 20 हारा पाकिस्तान

cricket news in hindi Lanka T10 Super league
      
Advertisment