Krunal Pandya Performance in Vijay Hazare Trophy: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के बाद घरेलू क्रिकेट के एक और टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी का आगाज हो चुका है. टीम इंडिया के कई नामचीन खिलाड़ी विजय हजारे ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन कर चैंपियंस ट्रॉफी में वापसी की राह देख रहे हैं. इस बीच टूर्नामेंट के दूसरे राउंड के मैच में बड़ौदा के कप्तान क्रुणाल पांड्या का जलवा देखने को मिला. विजय हजारे ट्रॉफी के राउंड-2 के ग्रुप ई में बड़ौदा और केरला के बीच खेले गए मैच में पांड्या ने धमाकेदार प्रदर्शन कर क्रिकेट फैंस का ध्यान अपनी ओर खींचा.
क्रुणाल की कप्तानी पारी
बड़ौदा और केरला के मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया. इस मैच में क्रुणाल पांड्या ने नंबर-4 पर जोरदार बल्लेबाजी करते हुए केवल 54 गेंदों पर 80 रन की धूआंधार पारी खेली. अपनी इस पारी में उनका स्ट्राइक रेट 148.15 का रहा और उन्होंने 7 चौके और 3 छक्के लगाए. पांड्या की पारी के दम पर बड़ौदा ने 50 ओवर में केवल 4 विकेट के नुकसान पर 403 का स्कोर बोर्ड पर लगाया. क्रुणाल के अलावा ओपनिंग बल्लेबाज निनाद अश्विनकुमार राठवा ने 99 गेंद पर 136 रन की पारी खेली. जबकि पार्थ कोहली ने 70 रन बनाए.
फॉर्म में हैं पांड्या
इस बात में कोई शक नहीं है क्रुणाल पांड्या कमाल की फॉर्म में हैं. सैयद मुश्तार अली ट्रॉफी में क्रुणाल पांड्या ने बड़ौदा की कप्तानी करते हुए 9 मैचों में 120.35 के स्ट्राइक रेट के साथ कुल 136 रन बनाए, जिसमें उनका सबसे बढ़िया स्कोर 45 रन का रहा. बतौर गेंदबाज भी उन्होंने 26.25 के औसत के साथ 8 विकेट चटकाए.
33 साल के क्रुणाल पांड्या भारतीय क्रिकेट टीम के लिए 5 वनडे मैच खेल चुके हैं, जिसमें उनके नाम पर 65 की औसत के साथ कुल 130 रन दर्ज है. पांड्या ने अपने वनडे डेब्यू पर अर्धशतक भी जड़ा था. साथ ही उनके नाम पर 2 विकेट भी दर्ज है. क्रुणाल की फॉर्म अगर आने वाले मैचों में भी ऐसी ही देखने को मिली, तो आगामी आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारचीय चयनकर्ता उनके नाम पर जरूर विचार कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: IPL 2025 के लिए ये है RCB की बेस्ट प्लेइंग-11, फिनिशर की भूमिका निभाएगा 24 साल का बल्लेबाज