IND vs ENG: क्रिकेट के गलियारों में इस वक्त यही चर्चा चल रही है कि वनडे की भारत की प्लेइंग-11 में विकेटकीपर की भूमिका कौन निभाएगा? असल में चुनी गए स्क्वाड में ऋषभ पंत और केएल राहुल दोनों का ही नाम है, जिसके चलते सस्पेंस बना हुआ है कि दस्तानों की जिम्मेदारी किसे सौंपी जाएगी. हालांकि, चैंपियंस ट्रॉफी से पहले इंग्लैंड के साथ वनडे सीरीज होनी है, जिसमें काफी हद तक क्लीयर हो जाएगा की टीम मैनेजमेंट किस खिलाड़ी को कीपिंग की जिम्मेदारी सौंपने वाली है. मगर, आइए इससे पहले जान लेते हैं कि पंत और केएल के वनडे में रिकॉर्ड्स कैसे हैं.
कैसे हैं पंत और केएल के आंकड़े?
विकेटकीपर-बल्लेबाज केएल राहुल के आंकड़ों पर गौर करें, तो उन्होंने भारत के लिए 77 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 87.56 की स्ट्राइक रेट और 49.16 के औसत से 2851 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 7 शतक और 18 अर्धशतक लगाए हैं. दस्तानों के साथ जब-जब राहुल को मौका मिला है, उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया है. वह 63 कैच ले चुके हैं और 4 बार स्टंपिंग कर चुके हैं.
केएल ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 में ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी में दस्तानों की जिम्मेदारी संभाली थी. हाल ही में प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित शर्मा ने भी इस बात को स्वीकार किया है कि केएल ने बीते वक्त में वैसा प्रदर्शन किया है, जिसकी टीम इंडिया को जरूरत थी.
ऋषभ पंत का वनडे में रिकॉर्ड कैसा है?
बाएं हाथ के विस्फोटक विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत के वनडे आंकड़ों पर गौर करें, तो उन्होंने अब तक 31 मैच खेले हैं, जिसमें 106.22 की स्ट्राइक रेट और 33.50 के औसत से 871 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 1 सेंचुरी और 5 हाफ सेंचुरी लगाईं. वहीं, 27 कैच और 1 स्टंपिंग की है.
किसका पलड़ा है भारी?
अब अगर आप ऋषभ पंत और केएल राहुल के आंकड़ों पर गौर करें, तो अनुभव के मामले में केएल का पलड़ा भारी दिख रहा है. लेकिन, बैटिंग यूनिट पर अगर गौर करें, तो सभी राइट हैंड बल्लेबाज हैं. ऐसे में यदि ऋषभ पंत प्लेइंग-11 में शामिल होते हैं, तो भारत के पास एक विस्फोटक लैफ्ट हैंडर बल्लेबाज होगा, जो विपक्षी टीम को परेशान कर सकता है.
ये भी पढ़ें: Champions Trophy 2025: ICC ने जारी की अंपायर्स और मैच रेफरी के नामों की लिस्ट, पाकिस्तान से इनको मिला मौका