Jos Buttler: भारत के साथ खेली गई वनडे सीरीज में इंग्लैंड को 3-0 से हार का सामना करना पड़ा. बुधवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए मैच में भी इंग्लिश टीम वापसी नहीं कर सकी और 142 रन से मैच गंवा बैठी. इस हार के बाद जोस बटलर ने भारतीय टीम की जमकर तारीफ की और साथ ही अपनी गलती भी मानी.
क्या बोले Jos Buttler?
भारतीय टीम के हाथों अहमदाबाद में इंग्लैंड को एक बड़ी हार का सामना करना पड़ा. लेकिन, इंग्लिश कप्तान ने हार के बाद टीम इंडिया को क्रेडिट दिया और अपनी गलती मानी की वह अपनी गलतियों को सुधार नहीं पाए और एक बार फिर बैटिंग कोलैप्स हो गई.
जोस बटलर ने कहा, 'यह पूरे दौरे (बल्लेबाजी के बारे में बात करते हुए) के समान ही रहा. हमें एक शानदार टीम ने हराया है. बैटिंग में हमारा अप्रोच बिल्कुल ठीक था, लेकिन हम उसपर अमल नहीं कर पाए. उन्होंने बोर्ड पर शानदार स्कोर बनाया. शुभमन ने शानदार पारी खेली. हमने फिर से शानदार शुरुआत की, लेकिन हमारे लिए फिर से वही कहानी रही. मैदान पर डटे रहने और बल्लेबाजी करते रहने का तरीका ढूंढने की जरूरत है. हम वास्तव में एक अच्छी टीम के खिलाफ खेल रहे थे, जो चुनौती देती रहती है.'
भारत के हाथों 142 रन से मिली हार
भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए तीसरे वनडे मैच में जोस बटलर ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी और भारत को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया. जहां, भारतीय टीम के बल्लेबाजों ने कमाल दिखाया और 50 ओवर में 356 रनों का स्कोर बोर्ड पर लगा दिया. भारत की ओर से शुभमन गिल ने 112 रन की शतकीय पारी खेली.
वहीं, श्रेयस अय्यर 78 और विराट कोहली ने 52 रन की अहम पारी खेली. इस तरह भारत ने 357 रन का एक बड़ा लक्ष्य तय किया. जवाब में उतरी इंग्लिश टीम की ओर से कोई भी बल्लेबाज फिफ्टी भी नहीं लगा पाया और पूरी टीम 34.2 ओवरों में 214 रन पर ही ढ़ेर हो गई.
ये भी पढ़ें: Shreyas Iyer: भारत की जीत के बाद भी खुश क्यों नहीं हैं श्रेयस अय्यर? खुद बताई वजह