IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जा रहा लॉर्ड्स टेस्ट मैच रोमांचक अंदाज से नतीजे की ओर बढ़ रहा है. 193 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही टीम इंडिया का 5वां विकेट ऋषभ पंत के रूप में गिरा. पंत को जोफ्रा आर्चर ने क्लीन बोल्ड कर पवेलियन का रास्ता दिखाया, जबकि एक गेंद पहले ही पंत ने आर्चर की गेंद पर वन हैंड चौका शॉट् लगाया था, जो 4 रन देकर गया था.
जोफ्रा आर्चर ने ऋषभ पंत को किया क्लीन बोल्ड
लॉर्ड्स टेस्ट के 5वें दिन का खेल शुरू हो चुका है. जहां, भारतीय टीम की ओर से ऋषभ पंत और केएल राहुल बल्लेबाजी के लिए आए. तब तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर की गेंद पर ऋषभ पंत अपना विकेट गंवा बैठे. विकेट गिरने से पहले पंत ने अपने अंदाज में एक हाथ से शॉट लगाया था, जो चौके के लिए बाउंड्री पार गया था. मगर, फिर अगली ही गेंद में जोफ्रा आर्चर ने वापसी की और पंत को क्लीन बोल्ड कर पवेलियन का रास्ता दिखाया.
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ने रफ्तार के साथ शानदार गेंद डाली, जो ऑफ स्टंप के करीब गिरने के बाद हल्की सी सीधी हुई. इसके बाद पंत डिफेंस करने के चक्कर गेंद की लाइन को मिस कर बैठे और फिर क्लीन बोल्ड होकर अपना विकेट खो दिया. इस पारी में ऋषभ 12 गेंदों पर सिर्फ 7 रन बनाकर चलते बने.
193 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही टीम इंडिया
लॉर्ड्स टेस्ट में इंग्लैंड ने टीम इंडिया को 193 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसे चेज करने उतरी भारतीय टीम ने चौथे दिन का खेल खत्म होने तक 58/4 रन बोर्ड पर लगा दिए थे. वहीं, जब 5वें के खेल की शुरुआत हुई, तो जोफ्रा आर्चर ने शुरुआत में ही ऋषभ पंत को सिर्फ 9 रन के स्कोर पर चलता कर दिया. इतना ही नहीं जिसका डर था वही हुआ और एक बार फिर आर्चर ने टीम इंडिया की टेंशन बढ़ा दी है. भारत का स्कोर 82/7 हो गया है.(खभर लिखे जाने तक)
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: टेस्ट क्रिकेट में क्या होता है नाइटवॉचमैन? जिसका इस्तेमाल कर फंसी टीम इंडिया