Jasprit Bumrah: जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया में किया बड़ा कारनामा, कपिल देव का तोड़ा रिकॉर्ड

Jasprit Bumrah Record: भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के साथ खेले जा रहे गाबा टेस्ट मैच में एक और बड़ा रिकॉर्ड दर्ज कर लिया है.

author-image
Sonam Gupta
New Update
जसप्रीत बुमराह टेस्ट फोटो

IPL 2025

Jasprit Bumrah: भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के साथ खेले जा रहे गाबा टेस्ट मैच में एक बड़ा कारनामा कर दिया है. वह ऑस्ट्रेलिया में 50 विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज बन गए हैं. इससे पहले सिर्फ दिग्गज कपिल देव ही ये कारनामा कर सके थे. लेकिन, गौर करने वाली बात ये है कि बूम-बूम ने सिर्फ 10 टेस्ट मैचों में ही 50 विकेट चटका लिए हैं.

Advertisment

Jasprit Bumrah ने बनाया रिकॉर्ड

भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह मैदान पर उतरें और रिकॉर्ड ना बनाएं, ऐसा कम ही देखने को मिलता है. अब गाबा टेस्ट में भी उन्होंने इतिहास रच दिया है. बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिर्फ 10 मैचों में 50 विकेट लेने का रिकॉर्ड बना डाला है और ये सभी मैच ऑस्ट्रेलिया में ही हुए. भारतीय पेसर का औसत 17.62 का है.

कपिल देव ने अपने करियर के दौरान ऑस्ट्रेलिया में 51 विकेट लिए थे और वह वहां ऐसा करने वाले पहले भारतीय गेंदबाज थे और अब बुमराह ने उनके रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है और वह ऑस्ट्रेलिया में ऐसा करने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए हैं. बता दें, मिचेल स्टार्क का विकेट बुमराह के लिए 50वां विकेट रहा.

Jasprit Bumrah ले चुके हैं 18 विकेट

स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का ये ऑस्ट्रेलिया दौरा बेहतरीन चल रहा है और उन्होंने पहली पारी में 6 विकेट चटका लिए हैं. आपको बता दें, बॉर्डर-गावस्कर सीरीज 2024-25 में बुमराह ने अब तक 5 पारियों में 18 विकेट चटका लिए हैं और वह सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं.

ऑस्ट्रेलिया ने बनाए 445 रन

मुकाबले की बात करें, तो गाबा टेस्ट मैच में भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया. जहां, पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 445 रन बना दिए, जिसमें स्टीव स्मिथ (101) और ट्रेविस हेड (152) रनों की शतकीय पारी अहम रही. इन दोनों शतकवीरों का विकेट भी जसप्रीत बुमराह ने चटकाया और उनकी तूफानी बल्लेबाजी पर विराम लगाया.

हालांकि, भारतीय टीम गाबा टेस्ट में अच्छी शुरुआत नहीं कर सकी है. पहली पारी में भारत का स्कोर 23/3 हो चुका है. यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल और विराट कोहली सस्ते में विकेट गंवा बैठे. अब देखने वाली बात होगी की भारत पहली पारी में कितने रन बोर्ड पर लगा पाता है.

ये भी पढ़ें: IPL 2025: चेन्नई सुपर किंग्स खुद को समझ रही है मजबूत, लेकिन इस वजह से टूटेगा फैंस का दिल

जसप्रीत बुमराह cricket news in hindi sports news in hindi jasprit bumrah Kapil Dev कपिल देव
      
Advertisment