INDW vs ENGW: भारत और इंग्लैंड की महिला टीमों के बीच वनडे सीरीज का आगाज हो रहा है, जिसका पहला मैच साउथैम्पटन के द रोज बाउल स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में टॉस जीतकर इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. नतीजन, हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली भारतीय टीम पहले गेंदबाजी करने मैदान पर उतरेगी और मेजबानों को कम से कम स्कोर पर रोकना चाहेगी.
पहले गेंदबाजी करेगी भारतीय टीम
इंग्लैंड क्रिकेट टीम की कप्तान नैट साइवर ब्रंट ने भारत के साथ खेले जा रहे पहले वनडे मैच में टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. अब भारतीय टीम पहले गेंदबाजी करने के लिए मैदान पर उतरेगी. आपको बता दें, इससे पहले भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टी-20 सीरीज खेली गई थी, जिसे भारत ने 3-2 से जीतकर अपने नाम किया. ऐसे में आत्मविश्वास के साथ मैदान पर उतरते हुए भारतीय टीम इस सीरीज की भी विजयी शुरुआत करना चाहेगी.
ऐसी हैं दोनों टीमों की प्लेइंग-11
इंग्लैंड महिला टीम: टैमी ब्यूमोंट, एमी जोन्स (विकेट कीपर), एम्मा लैम्ब, नैट साइवर-ब्रंट (कप्तान), सोफिया डंकले, एलिस डेविडसन रिचर्ड्स, चार्लोट डीन, सोफी एक्लेस्टोन, केट क्रॉस, लॉरेन फाइलर, लॉरेन बेल
भारतीय महिला टीम: प्रतीक रावल, स्मृति मंधाना, हरलीन देओल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेट कीपर), दीप्ति शर्मा, अमनजोत कौर, स्नेह राणा, श्री चरणी, क्रांति गौड़
दोनों टीमें
भारतीय महिला टीम: प्रतिका रावल, स्मृति मंधाना, हरलीन देयोल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, दीप्ति शर्मा, क्रांति गौड़, स्नेह राणा, श्री चरणानी, सयाली सतघरे, यास्तिका भाटिया, तेजल हसबनिस, अरुंधति रेड्डी, राधा यादव
इंग्लैंड महिला टीम: टैमी ब्यूमोंट, एमी जोन्स (विकेटकीपर), एम्मा लैंब, नेट साइवर-ब्रंट (कप्तान), सोफिया डंकले, एलिस कैप्सी, एलिस डेविडसन रिचर्ड्स, केट क्रॉस, लिन्से स्मिथ, लॉरेन बेल, लॉरेन फाइलर, चार्लोट डीन, मैया बाउचियर, एम अर्लॉट, सोफी एक्लेस्टोन
ये भी पढ़ें: Virat Kohli: विराट कोहली ने बिना खेले ही ICC रैंकिंग में बना दिया ऐसा रिकॉर्ड, जिसे तोड़ पाना होगा असंभव