IND vs AUS: बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में हुई चेतेश्वर पुजारा की एंट्री, इस भूमिका में आएंगे नजर

IND vs AUS: भारतीय स्टार क्रिकेटर चेतेश्वर पुजारा भी अपकमिंग बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का हिस्सा बन गए हैं. हालांकि, वह इस बार मैदान पर नहीं दिखेंगे.

author-image
Sonam Gupta
New Update
चेतेश्वर पुजारा टेस्ट ind vs aus

IND vs AUS

IND vs AUS Cheteshwar Pujara: भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच 22 नवंबर से बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज की शुरुआत होने वाली है. सीरीज का पहला टेस्ट मैच पर्थ में खेला जाएगा. इस सीरीज के शुरू होने से पहले एक बड़ी अपडेट सामने आई है, जिसे जानकर भारतीय फैंस खुश हो जाएंगे. टीम इंडिया की दीवार माने जाने वाले चेतेश्वर पुजारा इस सीरीज का हिस्सा बन गए हैं. हालांकि, इस बार वह मैदान पर बल्ला लिए नहीं बल्कि किसी और भूमिका में नजर आने वाले हैं.

Advertisment

Cheteshwar Pujara को मिली जिम्मेदारी

भारतीय टीम ने पिछली 2 बार से ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में मात दी. दोनों ही बार चेतेश्वर पुजारा ने अहम भूमिका निभाई. ऐसे में अब जब एक बार फिर टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया में BGT सीरीज खेलनी है, तो फैंस पुजारा को काफी मिस कर रहे थे. हालांकि, सीरीज के शुरू होने से पहले उनसे जुड़ी अहम खबर सामने आई है, जो भारतीय फैंस को काफी पसंद आने वाली है.

इस बार भले ही पुजारा भारतीय टीम का हिस्सा ना हो, लेकिन वह इस सीरीज का हिस्सा बन गए हैं. जी हां, चेतेश्वर पुजारा अपकमिंग बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में स्टार स्पोर्ट्स की ओर से कमेंट्री करते नजर आने वाले हैं. उनके हाथ में इस बार बल्ला नहीं बल्कि माइक होगा.

लंबे वक्त से बाहर हैं पुजारा

भारतीय स्टार क्रिकेटर चेतेश्वर पुजारा लंबे वक्त से नेशनल टीम से बाहर चल रहे हैं. उन्होंने अपना आखिरी मैच ऑस्ट्रेलिया के ही खिलाफ 2023 की शुरुआत में ओवल के मैदान पर खेला था. उसके बाद उन्हें ड्रॉप कर दिया गया और वह अब तक वापसी नहीं कर सके हैं. द वॉल के नाम से मशहूर पुजारा ने ऑस्ट्रेलिया में 11 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 47.29 के औसत से 993 रन बनाए हैं. 

घरेलू क्रिकेट में रन बना रहे चेतेश्वर

चेतेश्वर पुजारा भले ही इंटरनेशनल क्रिकेट में एक्टिव ना हो, लेकिन वह लगातार प्रोफेशनल क्रिकेट खेल रहे हैं. कभी काउंटी में वह जलवा दिखाते हैं, तो कभी घरेलू क्रिकेट में रन बनाकर सभी को प्रभावित करते हैं. हाल ही में उन्होंने रणजी ट्रॉफी के दौरान छत्तीसगढ़ के खिलाफ 234 रन की पारी खेली थी.

इस क्रिकेटर के आंकड़ों पर गौर करें, तो उन्होंने 103 टेस्ट मैच खेले, जिसमें 43.60 के औसत से 7195 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 19 शतक और 35 अर्धशतक निकले हैं.

ये भी पढ़ें: IND vs AUS: पर्थ टेस्ट में ऐसी होगी टीम इंडिया की प्लेइंग-11, रोहित नहीं बुमराह करेंगे कप्तानी!

cricket news in hindi sports news in hindi ind-vs-aus india vs australia Cheteshwar pujara चेतेश्वर पुजारा
      
Advertisment