/newsnation/media/media_files/2024/11/18/kundfnsvEMDEd79A9EYj.jpg)
india vs australia perth test
IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का पहला मैच 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा. भारतीय सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल पहले टेस्ट से बाहर हो चुके हैं. उनका अंगूठा फ्रेक्चर हो गया है, जिसके कारण उन्हें 14 दिन तक आराम के लिए बोला गया है. ऐसे में देखने वाली बात होगी कि भारतीय टीम से ओपनिंग कौन करेगा? तो आइए इस आर्टिकल में बताते हैं कि प्लेइंग-11 में कौन-कौन होगा.
कौन होगा कप्तान?
ऑस्ट्रेलिया के साथ खेली जाने वाली बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज का पहला मैच पर्थ में होगा. वैसे तो टीम की कमाल रोहित शर्मा को संभालनी थी. मगर, पिछले दिनों रिपोर्ट्स के हवाले से खबर आई है कि रोहित नहीं बल्कि जसप्रीत बुमराह पर्थ टेस्ट में टीम इंडिया की कमान संभालेंगे. असल में, हिटमैन पहले टेस्ट मैच मिस करने वाले हैं. हाल ही में उनकी पत्नी रितिका सजदेह ने बेटे को जन्म दिया है. ऐसे में वह ये वक्त अपने परिवार के साथ बिताना चाहेंगे.
टॉप ऑर्डर
शुभमन गिल पहले टेस्ट मैच से बाहर हो चुके हैं. ऐसे में सबसे बड़ा सवाल है कि गिल की जगह कौन खेलेगा? बताया जा रहा है कि टीम मैनेजमेंट गिल के रिप्लेसमेंट के रूप में अभिमन्यू ईश्वरन को तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए बुला सकते हैं.
इसके अलावा रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में केएल राहुल को ओपनिंग का मौका मिल सकता है. यानी इसका मतलब है कि यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल पर्थ टेस्ट मैच में पारी की शुरुआत कर सकते हैं. वहीं, तीसरे नंबर पर अभिमन्यू ईश्वरन बल्लेबाजी के लिए आएंगे.
मिडिल ऑर्डर
मिडिल ऑर्डर की बात करें, तो पर्थ टेस्ट में स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का चौथे नंबर पर आना तय है. वहीं, विकेटकीपर-बल्लेबाज के तौर पर ऋषभ पंत खेलते दिख सकते हैं, जो नंबर-5 पर बैटिंग के लिए आना चाहेंगे. 6वें नंबर पर ध्रुव जुरेल को शामिल किया जा सकता है. 7वें नंबर पर स्पिन ऑलराउंडर को चुना जा सकता है. रवींद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर के रूप में 2 विकल्प मौजूद हैं, लेकिन अनुभव के आधार पर जड्डू को मौका मिलने की उम्मीद है.
बॉलिंग यूनिट
पर्थ टेस्ट में नितीश रेड्डी को डेब्यू का मौका मिल सकता है, क्योंकि वह लगातार घरेलू स्तर पर अच्छा प्रदर्शन करते हुए टीम इंडिया का हिस्सा बने हैं. ऐसे में पेस अटैक की बात करें, तो जसप्रीत बुमराह की अगुवाई में आकाश दीप, मोहम्मद सिराज और नितीश रेड्डी इसकी जिम्मेदारी संभालते दिख सकते हैं.
पर्थ की पिच पर तेज गेंदबाजों को मदद मिलने की पूरी उम्मीद है, इसलिए टीम मैनेजमेंट 4 तेज गेंदबाज और एक स्पिनर के कॉम्बिनेशन को चुन सकती है.
पर्थ टेस्ट के लिए भारत के संभावित खिलाड़ी: यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, अभिमन्यु ईश्वरन, विराट कोहली, ऋषभ पंत, ध्रुव जुरेल, रवींद्र जडेजा, नितीश रेड्डी, जसप्रीत बुमराह, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज.
ये भी पढ़ें: IND vs AUS: विराट कोहली और रोहित शर्मा का ऑस्ट्रेलिया में कैसा है टेस्ट रिकॉर्ड? यहां देखें पूरे आंकड़े
ये भी पढ़ें: IND vs AUS: शुभमन गिल के बाहर होने के बाद इन 3 खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका, नंबर-3 होगा बेस्ट रिप्लेसमेंट