IND W vs WI W: वेस्टइंडीज के तूफानी बैटिंग के आगे फेल हुई टीम इंडिया, 9 विकेट से गंवाया दूसरा टी20

IND W vs WI W 2nd T20I: वेस्टइंडीज की महिला टीम ने दूसरे टी20 मैच में टीम इंडिया को 9 विकेट से हरा दिया है. इसी के साथ सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है.

author-image
Roshni Singh
New Update
IND W vs WI W

भारतीय महिला टीम बनाम वेस्टइंडीज महिला टीम (Social Media)

IND W vs WI W 2nd T20I: वेस्टइंडीज की महिला टीम ने 3 मैचों की टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में भारतीय महिला टीम को 9 विकेट से हरा दिया है. वेस्टइंडीज ने 160 के लक्ष्य का पीछा करते हुए 15.4 ओवर में ही सिर्फ एक विकेट गंवाकर जीत दर्ज कर ली. पहला मैच टीम इंडिया ने जीता था. अब वेस्टइंडीज ने दूसरा मैच जीतकर सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है. अब सीरीज का तीसरा टी20 फाइनल के रूप में खेला जाएगा. इस मैच में वेस्टइंडीज के लिए कप्तान हीली मैथ्यूज ने सबसे ज्यादा 85* रनों की पारी खेली.

Advertisment

टीम इंडिया के लिए स्मृति मंधाना ने बनाए सबसे ज्यादा रन

इस मैच में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया था. पहले बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया ने 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 159 रन बनाए थे. टीम के लिए कप्तान स्मृति मंधाना ने सबसे ज्यादा 41 गेंदों में 9 चौके और 1 छक्के की मदद से 62 रनों की पारी खेली. इसके अलावा ऋचा घोष ने 17 गेंदों में 6 छक्कों की मदद से 32 रनों का योगदान दिया. वहीं वेस्टइंडीज के लिए चार गेंदबाजों को 2-2 सफलता मिली.

रन चेज में वेस्टइंडीज ने किया धमाल

लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज को कप्तान हीली मैथ्यूज और कियाना जोसेफ ने दमदार शुरुआत दिलाई. दोनों ने पहले विकेट के लिए 40 गेंदों पर 66 रनों की साझेदारी की. वेस्टइंडीज को पहला झटका 7वें ओवर में कियाना जोसेफ के रूप में लगा. कियाना जोसेफ ने 22 गेंदों में 6 चौके और 2 छक्कों की मदद से 38 रन बनाकर पवेलियन लौंटी. इसके बाद फिर हीली मैथ्यूज के साथ मिलकर शेमाइन कैंपबेल ने दूसरे विकेट के लिए 55 गेंदों पर नाबाद 94 रनों की शानदार साझेदारी कर टीम को जीत दिला दी. इस दौरान कप्तान हीली मैथ्यूज ने 47 गेंदों में 17 चौकों की मदद से 85* और शेमाइन कैंपबेल ने 26 गेंदों में 4 चौकों की मदद से 29* रन बनाए. 

यह भी पढ़ें:  IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया में आखिरी क्यों नहीं चल रहा है रोहित शर्मा का बल्ला? दिग्गज ने दिया जवाब

यह भी पढ़ें:  IPL 2025: इन 5 खूंखार ऑलराउंडर ने आईपीएल को बनाया दुनिया की सबसे पॉपुलर लीग, 2 तो अभी भी मैदान पर मचाते हैं तबाही

Ind w vs wi w t20 ind w vs wi w Smriti Mandhana
      
Advertisment