IND vs ENG: इंग्लैंड ने दूसरे वनडे में टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी, टीम इंडिया के प्लेइंग-11 में हुए 2 बदलाव

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा वनडे मैच कटक के बाराबाती स्टेडियम में खेला जाना है. इस मैच में भारत की प्लेइंग-11 में 2 बड़े बदलाव किए हैं.

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा वनडे मैच कटक के बाराबाती स्टेडियम में खेला जाना है. इस मैच में भारत की प्लेइंग-11 में 2 बड़े बदलाव किए हैं.

author-image
Sonam Gupta
New Update
IND vs ENG odi toss update

IND vs ENG odi toss update Photograph: (Social media)

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला कटक के बाराबाती स्टेडियम में खेला जाने वाला है. इस मैच में टॉस जीतकर इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने गेंदबाजी करने का फैसला किया है. टीम इंडिया की ओर से मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को डेब्यू कैप सौंपी गई है. इस मैच में रोहित शर्मा ने प्लेइंग-11 में 2 बड़े बदलाव किए हैं.

Advertisment

भारत की प्लेइंग-11 में हुए 2 बड़े बदलाव

इंग्लैंड के साथ खेले जाने वाले दूसरे वनडे मैच में टॉस जीतकर इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. इस मैच में भारत की प्लेइंग-11 में 2 बड़े बदलाव हुए हैं. यशस्वी जायसवाल की जगह विराट कोहली की प्लेइंग-11 में वापसी हुई है. वहीं, वरुण चक्रवर्ती डेब्यू कर रहे हैं, जिन्हें कुलदीप यादव की जगह मौका मिला है.

इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने भी टॉस के दौरान बताया कि प्लेइंग-11 में 3 बदलाव हुए हैं. मार्क वुड, गस एटकिंसन और जेमी ओवरटन एकादश में शामिल हुए हैं.

वरुण चक्रवर्ती ने किया डेब्यू

इंग्लैंड के साथ खेली गई टी-20 सीरीज में छाप छोड़ने वाले वरुण चक्रवर्ती को वनडे में भी डेब्यू का मौका मिला है. इंग्लैंड के साथ खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच से पहले उन्हें डेब्यू कैप सौंपी गई और वह भारत की ओर से डेब्यू करने वाले 259वें खिलाड़ी बन गए. भारत के लिए सबसे ज्यादा उम्र के वनडे डेब्यू खिलाड़ी:-

36 वर्ष 138 दिन फारूख इंजीनियर बनाम इंग्लैंड लीड्स

1974 33 वर्ष 164 दिन वरुण चक्रवर्ती बनाम इंग्लैंड कटक 2025* 

33y 103d अजीत वाडेकर बनाम इंग्लैंड लीड्स 1974

32y 350d दिलीप दोशी बनाम ऑस्ट्रेलिया मेलबर्न 1980

32y 307d सैयद आबिद अली बनाम इंग्लैंड लीड्स 1974

ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग-11

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जड़ेजा, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती.

इंग्लैंड: फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), बेन डकेट, जो रूट, हैरी ब्रुक, जोस बटलर (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जेमी ओवरटन, गस एटकिंसन, आदिल राशिद, मार्क वुड, साकिब महमूद

ये भी पढ़ें: Yuzvendra Chahal: क्या धनश्री को 60 करोड़ देकर चहल ने किया सैटलमेंट? सोशल मीडिया दावे में कितनी है सच्चाई

sports news in hindi cricket news in hindi ind-vs-eng india-vs-england toss report
      
Advertisment