New Update
/newsnation/media/media_files/2025/02/09/hzHIhlaVlXeHoYAqK4i8.jpg)
BARABATI STADIUM Photograph: (Social media)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
IND vs ENG: इंग्लैंड के साथ खेले जाने वाले दूसरे वनडे मैच से पहले भारतीय टीम ने प्रैक्टिस के दौरान खूब पसीना बहाया. इस प्रैक्टिस सेशन को देखने के लिए फैंस का हुजूम उमड़ आया.
BARABATI STADIUM Photograph: (Social media)
IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही वनडे सीरीज का दूसरा मैच कटक के बाराबाती स्टेडियम में रविवार को खेला जाएगा. इस मैच से एक शाम पहले बाराबती स्टेडियम में टीम इंडिया ने प्रैक्टिस की, जिसे देखने के लिए हजारों की संख्या में फैंस स्टेडियम पहुंचे. इस दौरान विराट कोहली के नाम के नारों से पूरा मैदान गूंज उठा.
भारत में क्रिकेट की दीवानगी देखते ही बनती है. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम रविवार को इंग्लैंड के साथ दूसरा वनडे मैच खेलने वाली है. ये मैच कटक के बाराबाती स्टेडियम में होने वाला है, मैच से एक शाम पहले शनिवार को टीम ने प्रैक्टिस कर खूब पसीना बहाया. वहीं, दूसरी ओर प्रैक्टिस सेशन को देखने के लिए हजारों की संख्या में फैंस अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को देखने के लिए स्टेडियम पहुंचे.
अभ्यास सत्र के लिए ओसीए ने दर्शकों के लिए प्रवेश नि:शुल्क रखा था. फैंस दोपहर से ही स्टेडियम के बाहर लाइन में लग गए थे. रिपोर्ट्स की मानें, तो भारतीय टीम के मैदान में पहुंचने से पहले 20,000 से अधिक लोग स्टेडियम में मौजूद थे.
शनिवार को प्रैक्टिस सेशन के दौरान पहुंचे हजारों फैंस ने स्टेडियम में कोहली-कोहली के खूब नारे लगाए. आपको बता दें, उन्होंने लगभग एक घंटे तक बल्लेबाजी की. इस अभ्यास के दौरान उनकी टाइमिंग शानदार थी. कोहली को नेट अभ्यास के दौरान अच्छे शॉट लगाते देखना भारतीय प्रशंसकों के लिए आश्वस्त करने वाला था.
Virat Kohli in the practice session. 🇮🇳 pic.twitter.com/s7uzKn2gqP
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) February 8, 2025
भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए पहले वनडे मैच में विराट कोहली घुटने में सूजन के चलते नहीं खेल सके थे. लेकिन, फिर मैच खत्म होने के बाद उपकप्तान शुभमन गिल ने कंफर्म किया था कि कोहली की चोट गंभीर नहीं है और वह दूसरे वनडे में खेलेंगे. ऐसे में सवाल उठता है कि अब जब विराट की प्लेइंग-11 में वापसी होगी, तो बेंच पर किसे बैठाया जाएगा?
क्रिकेट एक्सपर्ट्स की मानें, तो श्रेयस अय्यर के अच्छे प्रदर्शन को देखते हुए उनका बाहर होना मुश्किल है. ऐसे में यशस्वी जायसवाल को अंतिम-11 से बाहर किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: कटक के बाराबाती स्टेडियम में कैसा है टीम इंडिया का ट्रैक रिकॉर्ड? इंग्लैंड के साथ खेल चुकी है 21 मुकाबले