IND vs AUS: टॉस जीतकर रोहित शर्मा ने चुनी बल्लेबाजी, 3 बदलाव के साथ उतरी टीम इंडिया

IND vs AUS Toss Update: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट मैच एडिलेड ओवल में खेला जाना है. इस मैच में टॉस जीतकर भारतीय कप्तान ने बल्लेबाजी चुनी है.

IND vs AUS Toss Update: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट मैच एडिलेड ओवल में खेला जाना है. इस मैच में टॉस जीतकर भारतीय कप्तान ने बल्लेबाजी चुनी है.

author-image
Sonam Gupta
New Update
rohit-sharma-and-pat-cummins

IND vs AUS Toss Update

IND vs AUS Toss Update: बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच आज एडिलेड ओवल में खेला जाना है. ये मैच डे-नाइट टेस्ट होने वाला है, जो पिंक बॉल से होगा. एडिलेड टेस्ट में टॉस जीतकर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. नतीजन, ऑस्ट्रेलिया की टीम पहले गेंदबाजी करने मैदान पर उतरेगी.

Advertisment

टीम इंडिया की प्लेइंग-11 में हुए 3 बड़े बदलाव

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने एडिलेड टेस्ट में पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. इस मैच में भारत की प्लेइंग इलेवन में 3 अहम बदलाव हुए हैं. जाहिर तौर पर रोहित शर्मा और शुभमन गिल के लौटने से देवदत्त पडिक्कल और ध्रुव जुरेल बाहर हुए. वहीं, इस मैच की प्लेइंग इलेवन में रविचंद्रन अश्विन की वापसी हुई है और वॉशिंगटन सुंदर को बाहर किया गया है.

साथ ही कप्तान रोहित ने टॉस पर एक बार फिर क्लीयर कर दिया है कि वह मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करने आएंगे. यानी यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल पारी की शुरुआत करते दिखेंगे. वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम में एक ही बदलाव है. तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड इंजरी के चलते इस मैच के लिए उपलब्ध नहीं थे, नतीजन स्कॉट बोलैंड को मौका मिला है.

कैसी रहेगी एडिलेड की पिच?

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट मैच एडिलेड में होना है. इस स्टेडियम की पिच की बात करें, तो यहां पहले दिन पूरी तरह से तेज गेंदबाजों का बोलबाला देखने को मिलता है. इस पिच पर हरी घास साफ देखी जा सकती है, जिसे देखकर तेज गेंदबाजों को काफी खुशी मिल रही होगी.

ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग-11

ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्वीनी, मार्नस लाबुशेन, स्टीवन स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिशेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड

भारत (प्लेइंग इलेवन): यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, शुबमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), नितीश रेड्डी, रविचंद्रन अश्विन, हर्षित राणा, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज

ये भी पढ़े: IPL 2025: मुंबई इंडियंस ही बनेगी इस बार चैंपियन, टीम में पहुंच गया है CSK का सबसे बड़ा मैच विनर खिलाड़ी

sports news in hindi cricket news in hindi ind-vs-aus india vs australia Team India Playing XI भारत-ऑस्ट्रेलिया
      
Advertisment