/newsnation/media/media_files/2024/12/17/N2d5bOcXj4697dSRSDFh.jpg)
kl rahul steve smith
IND vs AUS: भारतीय स्टार बल्लेबाज केएल राहुल ने गाबा टेस्ट मैच में कमाल की बल्लेबाजी की और भारत की पारी को काफी हद तक संभाला. वह शतक की ओर आगे बढ़ ही रहे थे की तभी ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर स्टीव स्मिथ ने स्लिप में एक हैरतअंगेज कैच लपककर उन्हें सेंचुरी पूरी नहीं करने दी. बदकिस्मती से केएल 84 रन बनाकर ही पवेलियन लौट गए. इसके बाद से ही स्मिथ के इस कैच की हर तरफ चर्चा हो रही है.
स्टीव स्मिथ ने लिया हैरतअंगेज कैच
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे गाबा टेस्ट के चौथे दिन के खेल के 43वें ओवर में केएल राहुल आउट हो गए. उन्हें आउट करने के लिए नाथन लियोन ने ऑफ-स्टंप के बाहर से तेज स्पिन करती हुई एक गेंद डाली, जिसे लपककर स्टीव स्मिथ ने केएल को बाहर का रास्ता दिखाया.
दरअसल, नाथन लियोन की स्पिन ने ऑफ-स्टंप के बाहर से तेज स्पिन करती हुई एक गेंद डाली, जिसका केएल राहुल ने जगह की कमी के बावजूद बैकफुट पर जाकर एक कट शॉट खेलने की कोशिश की. इस शॉट से गेंद बल्ले का किनारा लेते हुए पहले स्लिप के पास से बाहर जाती हुई दिखी. स्टीव स्मिथ ने गेंद पर नजर बनाए रखी और उन्होंने अपनी दाएं ओर डाइव लगाकर एक हाथ हैरतअंगेज कैच लपक लिया.
84 पर आउट हुए केएल राहुल
ऑस्ट्रेलिया के साथ खेले जा रहे गाबा टेस्ट मैच में भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही है. एक के बाद एक बल्लेबाज आउट होकर पवेलियन लौटते गए. लेकिन, केएल राहुल ने क्रीज पर टिकने का दम दिखाया और 84 रनों की अहम पारी खेली. केएल ने 139 गेंदों पर 8 चौकों की मदद से 84 रन बनाए और भारतीय पारी को काफी हद तक संभाला. हालांकि, वह अपना शतक पूरा करने से चूक गए, क्योंकि स्टीव स्मिथ ने उनका अविश्वसनीय कैच लपक लिया.
ड्रॉ की ओर बढ़ रहा है मैच
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जा रहा गाबा टेस्ट मैच बारिश की वजह से ड्रॉ की ओर बढ़ता दिख रहा है. जहां, पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया की टीम 445 रन पर ऑलआउट हुई. वहीं, भारतीय टीम 141/6 विकेट गंवा चुकी है. गेम का चौथा दिन चल रहा है और अभी इस मैच में काफी विकेट बाकी हैं. इसलिए यदि 5वें दिन भी मौसम खराब रहता है, तो गाबा टेस्ट का ड्रॉ होना तय है.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स को चैंपियन बनाकर ही मानेगा 25 साल का ये खिलाड़ी, बैक टू बैक जीत रहा अवॉर्ड