IND vs AUS PM XI: नीतिश कुमार रेड्डी ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की लगाई जमकर क्लास

IND vs AUS PM XI: भारतीय टीम के युवा ऑलराउंडर नीतिश कुमार रेड्डी ऑस्ट्रेलिया में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. प्राइम मिनिस्टर इलेवन के खिलाफ भी उन्होंने ताबड़तोड़ पारी खेली.

IND vs AUS PM XI: भारतीय टीम के युवा ऑलराउंडर नीतिश कुमार रेड्डी ऑस्ट्रेलिया में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. प्राइम मिनिस्टर इलेवन के खिलाफ भी उन्होंने ताबड़तोड़ पारी खेली.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Nitish Kumar Reddy

Nitish Kumar Reddy (Image- Social Media)

Nitish Kumar Reddy IND vs AUS PM XI:  भारतीय टीम इस समय 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए टीम इंडिया इस समय ऑस्ट्रेलिया में है. भारत ने पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट को जीत कर सीरीज की शुरुआत भी शानदार तरीके से की थी. इस टेस्ट में टीम इंडिया के लिए नीतिश कुमार रेड्डी ने डेब्यू किया था और अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया था. ऑस्ट्रेलिया प्राइम मिनिस्टर इलेवन के खिलाफ चल रहे मैच में भी नीतिश ने अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया है.

Advertisment

नीतिश ने की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी

ऑस्ट्रेलिया प्राइम मिनिस्टर इलेवन के खिलाफ भारत के दूसरे बल्लेबाज काफी रक्षात्मक दिखे लेकिन नीतिश कुमार रेड्डी ने अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को परेशान किया. नीतिश ने 32 गेंदों में 5 चौके और 1 छक्का लगाते हुए 42 रन की पारी खेली. गेंदबाजी के दौरान उन्हें विकेट बेशक नहीं मिला था लेकिन 3 ओवर में उन्होंने सिर्फ 10 रन दिए थे.

पहले टेस्ट में ऐसा रहा था प्रदर्शन

नीतिश रेड्डी का पर्थ टेस्ट में भी प्रभावशाली प्रदर्शन रहा था. नीतिश ने पहली पारी में 59 गेंद में 6 चौके और 1 छक्का लगाते हुए 41 जबकि दूसरी पारी में 27 गेंद पर नाबाद 38 रन बनाए थे. इसमें 3 चौके और 2 छक्के शामिल थे.  

गांगुली ने दिया था बड़ा बयान

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने नीतिश कुमार रेड्डी को लेकर एक बड़ा बयान दिया था. गांगुली ने पर्थ टेस्ट में नीतिश रेड्डी के प्रदर्शन की जमकर प्रशंसा की थी. गांगुली ने कहा था कि, नीतिश ने पर्थ टेस्ट में जिस तरह दबाव में बल्लेबाजी की उसे देखते हुए कहा जा सकता है कि वे लंबी रेस का घोड़ा हैं और टीम इंडिया के भविष्य के स्टार हैं. वे आने वाले समय में भारत के लिए बड़े खिलाड़ी साबित होने वाले हैं.  

ये भी पढ़ें-   Rohit Sharma: अभ्यास मैच में भी नहीं चला रोहित शर्मा का बल्ला, बढ़ी टीम इंडिया की टेंशन

ये भी पढ़ें-  Jay Shah: जय शाह ने आधिकारिक रुप से ICC चेयरमैन की कुर्सी संभाली, क्या हाईब्रिड मॉडल पर पाकिस्तान की इस शर्त को मानेंगे?

ये भी पढ़ें-  IPL 2025: RCB ने 21 साल के इस ऑलराउंडर खिलाड़ी पर सही लगाया दांव, डेब्यू टेस्ट में ही जड़ दिया शानदार फिफ्टी

ind-vs-aus Nitish Kumar Reddy IND vs AUS PM XI
      
Advertisment