IND vs AUS: फिर बदलेगी मैच की टाइमिंग, जानें कब और कितने बजे से शुरू होगा चौथा टेस्ट?

IND vs AUS Next Test Match: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया गाबा टेस्ट बारिश की वजह से धुल गया. तो आइए जानते हैं कि सीरीज का चौथा टेस्ट मैच कब से शुरू होगा?

IND vs AUS Next Test Match: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया गाबा टेस्ट बारिश की वजह से धुल गया. तो आइए जानते हैं कि सीरीज का चौथा टेस्ट मैच कब से शुरू होगा?

author-image
Sonam Gupta
New Update
Rohit-Sharma-Pat-Cummins

IND vs AUS Next Test Match

IND vs AUS Next Test Match: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है, जो फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है. अब सीरीज का चौथा मैच बॉक्सिंग डे टेस्ट होने वाला है, जिसका इंतजार सभी क्रिकेट फैंस बेसब्री से कर रहे हैं. तो आइए आपको बताते हैं की ये मैच कितनी तारीख से शुरू होगा? और कितने बजे से आप इसे देख सकेंगे.

Advertisment

कितनी तारीख से शुरू होगा चौथा टेस्ट?

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का चौथा मैच 26 दिसंबर से खेला जाएगा. इस बॉक्सिंग डे टेस्ट का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

कहां खेला जाएगा चौथा टेस्ट?

बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच मेलबर्न के मेलबर्न क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा.

कितने बजे से शुरू होगा?

एक बार फिर भारतीय फैंस को इस मैच को देखने के लिए अपनी नींद से समझौता करना होगा, क्योंकि मुकाबला भारतीय समयानुसार सुबह 5 बजे से खेला जाएगा. टॉस के लिए दोनों कप्तान 4.30 बजे मैदान पर आएंगे.

1-1 की बराबरी पर है सीरीज

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही बॉर्डर-गावस्कर सीरीज इस बार 5 मैचों की है. सीरीज का पहला मैच भारत ने जीता था, दूसरा मुकाबला ऑस्ट्रेलिया ने जीता, तो वहीं तीसरा मैच बारिश की भेंट चढ़ते हुए ड्रॉ पर खत्म हुआ. अब बचे हुए 2 मैचों के खत्म होने के बाद पता चलेगा की भारत लगातार ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में हराती है या फिर इस बार कंगारू टीम वापसी कर पाती है.

कहां देख सकते हैं मैच?

लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा. इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग हॉटस्टार एप पर होगी.

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), यशस्वी जायसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, देवदत्त पडिक्कल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नीतीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर.

ऑस्ट्रेलियाई की संभावित टीम: पैट कमिंस (कप्तान), उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्वीनी, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी, नाथन लायन, मिचेल स्टार्क, स्कॉट बोलैंड, जोश इंग्लिस.

ये भी पढ़ें: IPL Record: ये हैं आईपीएल में सबसे ज्यादा सिक्स लगाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज, लिस्ट में 2 विदेशी शामिल

ये भी पढ़ें: Pat Cummins: 'हम जीत जाते...', गाबा टेस्ट ड्रॉ होने से बहुत दुखी हैं कप्तान पैट कमिंस, सबके सामने कही दिल की बात

sports news in hindi cricket news in hindi ind-vs-aus india vs australia
      
Advertisment