IND vs AUS: 474 पर ऑलआउट हुई ऑस्ट्रेलिया फिर भारत का स्कोर 164/5, यशस्वी के विकेट ने तोड़ा दिल

IND vs AUS: मेलबर्न क्रिकेट स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के साथ खेले जा रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में भारतीय टीम मुश्किल स्थिति में दिख रही है. दूसरे दिन खत्म होने तक स्कोर 164/5 बना.

IND vs AUS: मेलबर्न क्रिकेट स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के साथ खेले जा रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में भारतीय टीम मुश्किल स्थिति में दिख रही है. दूसरे दिन खत्म होने तक स्कोर 164/5 बना.

author-image
Sonam Gupta
New Update
india vs australia boxing day test

IND vs AUS

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जा रहा बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच रोमांचक अंदाज में आगे बढ़ रहा है. इस मैच का दूसरा दिन भी काफी हद तक ऑस्ट्रेलिया के ही नाम रहा. पहले कंगारू टीम 474 रन बनाकर ऑलआउट हुई और उसने महज 46 ओवर में ही भारत के 5 विकेट चटका लिए हैं. 

Advertisment

टीम इंडिया का स्कोर 164/5

बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में पहली पारी में बल्लेबाजी करने आई भारतीय टीम को अच्छी शुरुआत नहीं मिल पाई, क्योंकि कप्तान रोहित शर्मा दूसरे ही ओवर में पैट कमिंस का शिकार हुए और पवेलियन लौट गए. रोहित 3 रन पर आउट हुए. फिर केएल राहुल 24(42) रन बनाकर चलते बने. हालांकि, फिर विराट कोहली और यशस्वी जायसवाल के बीच शतकीय साझेदारी हुई. लेकिन, यशस्वी जायसवाल 82(118) रन के स्कोर पर रन आउट हो गए.

फिर विराट कोहली 36 रन बनाकर विकेट गंवा बैठे. नाइट वॉचमैन के रूप में बल्लेबाजी के लिए आए आकाश दीप बिना खाता खोले ही चलते बने. इस तरह भारत का स्कोर दिन का खेल खत्म होने तक 164/5 का रहा. आखिर में ऋषभ पंत 6 और रवींद्र जडेजा 4 रन पर नाबाद लौटे.

यशस्वी जायसवाल के विकेट से टूटा दिल

भारतीय पारी की शुरुआत करने आए यशस्वी जायसवाल अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे. ऐसा लग रहा था कि मेलबर्न में उनके बल्ले से शतक आएगा, लेकिन तभी बोलैंड की एक गेंद पर वह गलती कर बैठे. वह मिड-ऑन पर ड्राइव करते ही एक रन के लिए भागे. जबकि दूसरे छोर से कोहली इस सिंगल में बिलकुल भी इंट्रेस्टेड नहीं थे. नतीजन, जायसवाल रन आउट होकर पवेलियन लौट गए. जाते ही वह खुद से काफी नाखुश दिखे. 

पंत और जडेजा पर टिकी होंगी नजरें

पहले ऑस्ट्रेलिया ने बल्लेबाजी की और 474 रन पर ऑलआउट हुई. भारतीय टीम जब बल्लेबाजी के लिए आई, तो वह 164 के स्कोर पर ही 5 विकेट गंवा बैठी. अब भारत के पास पहली पारी में 5 विकेट बचे हुए हैं. ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा नाबाद क्रीज पर मौजूद रहे. अब तीसरे दिन उम्मीद रहेगी कि भारत के लिए जडेजा और पंत को मजबूत और बड़ी पारी खेलकर भारत के स्कोर को बड़ा बनाना होगा.

ये भी पढ़ें: Test Cricket: आखिर रेड बॉल से ही क्यों नहीं खेला जाता है टेस्ट क्रिकेट? एक नहीं कई हैं कारण

sports news in hindi cricket news in hindi ind-vs-aus india vs australia
      
Advertisment